Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTelangana CM Accused of Collusion with Gautam Adani Amid Protests by BRS Legislators

बीआरएस विधायकों का रेवंत रेड्डी और अदाणी के खिलाफ प्रदर्शन

तेलंगाना विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले, बीआरएस विधायकों ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और गौतम अदाणी के बीच गठजोड़ के आरोप में विरोध प्रदर्शन किया। विधायकों ने टी-शर्ट पहनी और पुलिस से टकराए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 9 Dec 2024 06:21 PM
share Share
Follow Us on

- तेलंगाना के मुख्यमंत्री और उद्योगपति के बीच गंठजोड़ का आरोप लगाया हैदराबाद, एजेंसी।

तेलंगाना विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले सोमवार को विपक्षी दल भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधायकों ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और गौतम अदाणी की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री और उद्योगपति के बीच गठजोड़ का आरोप लगाया।

प्रदर्शनकारी विधायकों ने विधानमंडल परिसर में प्रवेश की कोशिश की तो उन्हें पुलिस ने रोक लिया। प्रदर्शनकारी विधायकों ने उनके खिलाफ की गई कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री के विरुद्ध नारेबाजी की। बाद में बीआरएस विधायकों को पुलिस वाहनों में भरकर ले गई। मुख्यमंत्री रेड्डी ने 25 नवंबर को घोषणा की थी कि उनकी सरकार राज्य में स्थापित किए जा रहे यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी के लिए गौतम अदाणी द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत दिए गए 100 करोड़ रुपये के दान को स्वीकार नहीं करेगी। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा अदाणी समूह के अध्यक्ष पर अमेरिकी अदालत में आरोप लगाए जाने के कुछ दिनों बाद की थी रेड्डी ने कहा था कि यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि कांग्रेस सरकार अदाणी समूह के खिलाफ रिश्वतखोरी के आरोपों के बीच किसी भी अनुचित विवाद में नहीं फंसना चाहती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें