हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही तेलंगाना पुलिस : किशन रेड्डी
हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही तेलंगाना पुलिस : किशन रेड्डी हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही तेलंगाना पुलिस : किशन रेड्डी
हैदराबाद, एजेंसी। तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को राज्य पुलिस पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं पर झूठे मामले थोपकर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया। रेड्डी ने मांग की, ‘क्या यह साजिश है या नफरत? सीएम रेवंत रेड्डी के नेतृत्व वाली हिंदू विरोधी कांग्रेस सरकार को जवाब देना चाहिए। रेड्डी ने एक्स कहा, पुलिस ने शुरू में बीएनएसएस की धारा 173 (संज्ञेय मामलों में सूचना) और धारा 176 (जांच की प्रक्रिया) के तहत मामले दर्ज किए थे। बाद में एफआईआर में हत्या के प्रयास से संबंधित धारा जोड़ दी। यह मामला यहां एक मंदिर में मूर्ति को अपवित्र करने की हालिया घटना से जुड़ा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह केवल हिंदू संगठनों के सदस्यों को परेशान करने की कांग्रेस सरकार की मंशा को दर्शाता है। रेड्डी ने मांग की, ‘क्या यह साजिश है या नफरत? सीएम रेवंत रेड्डी के नेतृत्व वाली हिंदू विरोधी कांग्रेस सरकार को जवाब देना चाहिए।
पिछले सप्ताह सिकंदराबाद में देवी मुथ्यालम्मा मंदिर में मूर्ति के अपमान के विरोध में गुस्साई भीड़ द्वारा पथराव किए जाने के दौरान 15 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
रेड्डी के आरोपों का जवाब देते हुए राज्य के बंदोबस्ती मंत्री कोंडा सुरेखा ने कहा कि राज्य सरकार तेलंगाना में ‘गंगा जमुनी तहजीब (हिंदू और मुस्लिम संस्कृतियों का मिश्रण) को नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं करेगी।
सुरेखा ने कहा कि राजनीतिक दलों, संगठनों या व्यक्तियों को मंदिरों को लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए। सरकार ने सिकंदराबाद के मुथ्यालम्मा मंदिर में मूर्ति के अपमान को गंभीरता से लिया है और वह इस घटना के दोषियों को कड़ी सजा सुनिश्चित करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।