मां के गहने बेचकर महिला मित्र के लिए आईफोन खरीदा
-- नौंवी कक्षा में पढ़ रहा है आरोपी --आभूषण खरीदने वाले को पुलिस ने
नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। द्वारका जिले के नजफगढ़ इलाके में महिला मित्र के जन्मदिन पर आईफोन देने के लिए नाबालिग ने घर में रखे मां के गहने बेच दिए। रुपये मिलने के बाद उसने आईफोन खरीद भी लिया। बाद में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो नाबालिग का खेल सामने आया। जांच के दौरान पुलिस ने गहने खरीदने वाले 40 वर्षीय कमल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग से आईफोन और कमल से कुछ गहने बरामद किए हैं। पुलिस एक अन्य आभूषण विक्रेता की तलाश कर रही है। पूछताछ के दौरान नाबालिग ने बताया कि वह नौवीं का छात्र है और मां ने उसे रुपये देने से मना कर दिया था। पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि गत तीन अगस्त को शशि नामक एक महिला ने घर में चोरी की शिकायत नजफगढ़ थाने में दी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि गत दो अगस्त को उनके घर से लाखों रुपये के आभूषण पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। स्थानीय पुलिस के अलावा जिले की अन्य टीमें भी मामले की जांच में जुट गईं। पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पुलिस को फुटेज में कोई संदिग्ध दिखाई नहीं दिया। इस पर पुलिस को घर के लोगों पर शक हुआ। जांच में पुलिस को पता चला कि वारदात के बाद इनका नाबालिग बेटा गायब है। पुलिस ने उसके दोस्तों और रिश्तेदारों से पूछताछ की तो पता चला कि उसने कुछ दिन पूर्व ही आईफोन खरीदा है। इसके बाद पूरे मामले की जानकारी मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।