Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीTeen Drowns During Idol Immersion in East Delhi s New Ashok Nagar

मूर्ति विसर्जित करने गए किशोर की डूबने से मौत

नई दिल्ली। न्यू अशोक नगर में मूर्ति विसर्जन के दौरान 17 वर्षीय सोनू नहर में डूब गया। खिचड़ीपुर निवासी सोनू के परिवार में माता-पिता और दो बहनें हैं। स्थानीय लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह डूब...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 13 Oct 2024 06:43 PM
share Share

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में रविवार को मूर्ति विसर्जन करने गए एक किशोर की नहर में डूबने मौत हो गयी। मृतक की पहचान खिचड़ीपुर निवासी 17 वर्षीय सोनू के रूप में हुई है। फिलहाल शव को नहर से बाहर निकाल लिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सोनू खिचड़ीपुर इलाके में विशाल मेगा मार्ट के पास स्थित घर में परिवार के साथ रहता था। सोनू के परिवार में माता सरिता, पिता रविंद्र के अलावा दो बहनें हैं। वह दो बहनों के बीच इकलौता भाई था। सोनू के पिता सेल्समेन का काम करते हैं जबकि मां आसपास के घरों में घरेलू सहायिका का काम करती है। रविवार को सोनू कोंडली नहर पर मूर्ति विसर्जन करने के लिए गया था। मूर्ति विसर्जित करने के दौरान वह गहरे पानी में अंदर तक बढ़ता चला गया और फिर अचानक से डूबने लगा। डूबने के दौरान स्थानीय लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन डूबने से उसकी मौत हो गई। इसके बाद दोपहर करीब 2.30 बजे मामले की सूचना पुलिस व बोट क्लब को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व बोट क्लब की टीमों ने 3.13 तक मृतक के शव को बाहर निकाला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें