Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीTeam India Secures 86-Run Victory Over Bangladesh Takes 2-0 Series Lead

£खेल : नितीश ने छुड़ाए बांग्लादेश के छक्के

-टीम इंडिया ने इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 86 रन की सबसे बड़ी जीत, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई, रेड्डी और रिंकू के अर्धशतक

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 Oct 2024 11:13 PM
share Share

-टीम इंडिया ने इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 86 रन की सबसे बड़ी जीत दर्ज की, सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई, रेड्डी और रिंकू ने जड़े अर्धशतक नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को नितीश रेड्डी ने बांग्लादेशी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। बल्ले के बाद नितिश ने गेंद से ·भी कमाल दिखाया। उनके साथ रिंकू ने भी स्टेडियम पहुंचे दर्शकों का चौकों-छक्कों से खूब मनोरंजन किया। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए मात्र 49 गेंद में 108 रन की साझेदारी की। इससे टीम इंडिया ने दूसरे टी-20 में नौ विकेट पर 221 रन का विशाल स्कोर बना दिया।

नितिश ने 34 गेंद की पारी में सात गगनचुंबी छक्के और चार चौके जड़े। वहीं रिंकू ने 29 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों से 53 रन बनाए। हार्दिक ने 19 गेंद में 32 रन की पारी खेली। जवाब में बांग्लादेश की टीम नौ विकेट पर 135 रन ही बना पाई। बांग्लादेश की ओर से महमूदुल्लाह ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। उनके अलावा परवेज और मिराज ने 16-16 और लिटन ने 14 रन बनाए। भारतीय टीम ने 86 रन की बड़ी जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारत ने सात गेंदबाज आजमाए सभी ने कम से कम एक विकेट झटका। वरुण चक्रवर्ती और नितीश ने सर्वाधिक दो-दो विकेट चटकाए।

सबसे बड़ा स्कोर : टीम इंडिया ने इस स्टेडियम का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम था जिसने जून 2022 में तीन विकेट पर 212 रन बनाए थे। चौथी बार इस स्टेडियम में दो सौ प्लस का स्कोर बना।

31 गेंदों में गंवाए तीन विकेट : एक समय मात्र शुरुआती 31 गेंद में भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाज सैमसन (10), अभिषेक (15) और कप्तान सूर्यकुमार (8) पवेलियन लौट चुके थे। सैमसन ने तस्कीन की गेंद पर शंटो को कैच थमाया। अभिषेक  तंजीम के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौके लगाने के बाद बोल्ड हो गए। सूर्य को मुस्तफिजुर ने शंटो के हाथों कैच करवाया।

नितीश का पहला अर्धशतक : क्रीज पर आए रिंकू ने चौका जड़ा जिससे पावरप्ले में भारत का स्कोर दो विकेट पर 45 रन हो गया। रिंकू ने रिशाद के खिलाफ मैच का पहला छक्का जड़ा। नितीश ने महमुदुल्लाह के खिलाफ फ्री-हिट का फायदा उठाते हुए गेंद को दर्शकों के पास भेजा। टीम ने 10वें ओवर से 24 रन बटोर कर शतक पूरा किया। नितीश ने तस्कीन के खिलाफ चौका लगाने के बाद एक रन के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया। मुस्तफिजुर की गेंद पर मिराज को कैच देकर पवेलियन लौटे।

बाक्स

कोहली-युवी के क्लब में नितीश

अपने दूसरे ही टी-20 में नितीश ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर खासकर स्पिनरों के खिलाफ करके दिग्गज युवराज सिंह और विराट कोहली के क्लब में शामिल हो गए। वह पारी में अपने कुल रनों के 50 या उससे अधिक स्पिनरों के खिलाफ बनाने वाले पांचवें भारतीय बन गए। इससे पहले अभिषेक शर्मा Ü(65 रन, 2024 बनाम जिम्बाब्वे), युवराज सिंह (57 रन, 2021 बनाम पाक), रुतुराज (55 रन, बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2023) और विराट कोहली (54 रन, बनाम अफगानिस्तान, 2022) ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं।

चौथे सबसे युवा : नितीश (21 साल 136 दिन) अर्धशतक जड़ने वाले चौथे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा (20 साल 143 दिन), तिलक वर्मा (20 साल 271 दिन) और ऋषभ पंत (21 साल 38 दिन) क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं।

------------------

जड़े रिकॉर्ड 15 छक्के

भारतीय खिलाड़ियों ने मैच में कुल 15 छक्के जड़े। यह बांग्लादेश के खिलाफ किसी टीम के सर्वाधिक छक्के हैं। भारत ने वेस्टइंडीज Ü(12 छक्के 2012) का 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। यही नहीं युवा ब्रिगेड पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ 200 प्लस का स्कोर करने में सफल रही। इससे पहले इस टीम के खिलाफ उसका सर्वाधिक स्कोर 196 रन था जो इसी साल विश्व कप में बनाया था।

घर में 14वीं सीरीज जीती

भारतीय टीम ने पिछले ने पांच साल से घर में कोई सीरीज नहीं हारने का सौ प्रतिशत रिकॉर्ड भी कायम रखा। पिछली 16 सीरीज में उसकी 14वीं जीत है। जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो बराबर रही हैं। उसने घर में पिछली सीरीज फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 2-0 से गंवाई थी।

-----------------

नंबर गेम

-74 रन की पारी खेलने के बाद नितीश ने दो विकेट भी चटकाए

-108 रन की साझेदारी नितीश और रिंकू ने चौथे विकेट के लिए निभाई

---------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें