Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTeacher Sentenced to Life Imprisonment for Rape of 15-Year-Old Student in Delhi

नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के दोषी शिक्षक को उम्रकैद

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने 15 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म और गर्भवती करने के मामले में शिक्षक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने कहा कि आरोपी ने अपनी स्थिति का गलत फायदा उठाया। पीड़िता की मां...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 May 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के दोषी शिक्षक को उम्रकैद

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। तीस हजारी कोर्ट ने 15 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म और उसे गर्भवती करने के जुर्म में एक शिक्षक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार की अदालत ने कहा कि दोषी ने अपनी भ्रष्ट संतुष्टि के लिए विश्वास का गलत फायदा उठाया। अदालत ने आरोपी को आईपीसी के तहत दुष्कर्म और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम के तहत गंभीर यौन हमले का दोषी ठहराया था। विशेष लोक अभियोजक आशीष काजल ने तर्क दिया कि दोषी शिक्षक पीड़िता का स्कूल में अभिभावक होने के साथ-साथ एक महान शिक्षण पेशे से जुड़ा हुआ है।

अदालत ने कहा कि दोषी राजीव ने वर्ष 2016 में शिक्षक होने के बावजूद स्कूल में पीड़िता के साथ बार-बार दुष्कर्म किया। इस कृत्य के कारण नाबालिग गर्भवती हो गई और उसने एक बच्चे को भी जन्म दिया। बाद में उसकी मृत्यु भी हो गई। मृतक की मां को मुआवजा मिलेगा अदालत में कहा कि पीड़िता को जो आघात पहुंचा वह सिर्फ शारीरिक नहीं था, बल्कि यह एक गहरा मनोवैज्ञानिक घाव था, जिसे भरने में कई साल लग सकते हैं। अपराध के कुछ वर्ष बाद पीड़िता की मृत्यु हो गई थी। यह देखते हुए अदालत ने उसकी मां को 16.5 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें