टीसीएस का शुद्ध लाभ 4.99 प्रतिशत बढ़ा
टीसीएस का जुलाई-सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 4.99 प्रतिशत बढ़कर 11,909 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह लाभ 11,342 करोड़ रुपये था। हालांकि, अप्रैल-जून तिमाही की तुलना में यह लाभ कम हुआ...
टीसीएस का शुद्ध लाभ 4.99 प्रतिशत बढ़ा मुंबई। देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा प्रदाता टीसीएस का जुलाई-सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 4.99 प्रतिशत बढ़कर 11,909 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। टीसीएस ने एक साल पहले की समान तिमाही में 11,342 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। हालांकि, अप्रैल-जून, 2024 तिमाही की तुलना में कंपनी का शुद्ध लाभ घट गया है। जून तिमाही में टीसीएस का शुद्ध लाभ 12,040 करोड़ रुपये था। दिग्गज आईटी कंपनी का राजस्व सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 7.06 प्रतिशत बढ़कर 64,988 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले की समान तिमाही में 60,698 करोड़ रुपये था। जून तिमाही में कंपनी ने 63,575 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।