यात्री वाहनों की बिक्री में तेजी जारी रहने की उम्मीद
टाटा मोटर्स को उम्मीद है कि त्योहारों और साल के अंत में मांग के चलते चालू तिमाही में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में तेजी आएगी। जुलाई-सितंबर में बिक्री में 6% की गिरावट आई, लेकिन प्रबंधन निदेशक...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 17 Nov 2024 04:04 PM
Share
नई दिल्ली। टाटा मोटर्स को उम्मीद है कि साल के अंत में आने वाली मांग के चलते चालू तिमाही में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में तेजी जारी रहेगी। टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की बिक्री में जुलाई-सितंबर के दौरान सालाना आधार पर छह फीसदी की गिरावट हुई। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के प्रबंधन निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा, तीसरी तिमाही में हमें उम्मीद है कि त्योहारों और साल के अंत में मांग के कारण खुदरा बिक्री मजबूत रहेगी। टाटा मोटर्स अगले दो वर्षों में हैरियर ईवी और सिएरा ईवी सहित विभिन्न मॉडल पेश करने की योजना बना रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।