एयर इंडिया को अव्वल दर्जे की एयरलाइन बनाएंगे : चंद्रशेखरन
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि उनकी कंपनी एयर इंडिया को वैश्विक स्तर पर अव्वल दर्जे की एयरलाइन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हर संभव प्रयास किया जाएगा, जिसमें तकनीक और ग्राहक...
चेन्नई, एजेंसी। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने शनिवार को कहा कि उनकी कंपनी एयर इंडिया को वैश्विक स्तर पर अव्वल दर्जे की एयरलाइन बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
चंद्रशेखरन से एक कार्यक्रम में पूछा गया कि 2022 में टाटा समूह के अधिग्रहण के बाद लोग एयर इंडिया से क्या उम्मीद कर सकते हैं। चंद्रशेखरन ने कहा, मेरी प्रतिबद्धता एयर इंडिया को दुनिया की शीर्ष श्रेणी की एयरलाइन बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने की है। ऐसा हार्डवेयर, उड़ान अनुभव, ग्राहक अनुभव, तकनीक और हर लिहाज से होगा। हल्के-फुल्के अंदाज में उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों से अपील की कि वे विमान विनिर्माता बोइंग और एयरबस से आग्रह करें कि वे एयर इंडिया के ऑर्डर के अनुसार विमान की आपूर्ति जल्द करें। एयर इंडिया समूह ने कुल 470 विमानों का ऑर्डर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।