Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTamil Nadu Ministers Resign Amid ED Investigation and Controversy

सेंथिल बालाजी और पोनमुडी ने तमिलनाडु के मंत्री पद से इस्तीफा दिया

तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी और के पोनमुडी ने मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। सेंथिल बालाजी को ईडी जांच का सामना करना पड़ रहा था। पोनमुडी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 27 April 2025 10:18 PM
share Share
Follow Us on
सेंथिल बालाजी और पोनमुडी ने तमिलनाडु के मंत्री पद से इस्तीफा दिया

चेन्नई, एजेंसी। तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी और के पोनमुडी ने एम के स्टालिन के नेतृत्व वाले राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल ने इसे स्वीकार कर लिया है। राज्यपाल ने पद्मनाभपुरम के विधायक टी मनो थंगराज को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मुख्यमंत्री की सिफारिश को स्वीकार कर लिया है। ईडी जांच का सामना कर रहे सेंथिल बालाजी से बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने पद और स्वतंत्रता के बीच चुनने को कहा था और चेतावनी दी थी कि अगर वह मंत्री पद से इस्तीफा नहीं देते हैं तो उनकी जमानत रद कर दी जाएगी। पोनमुडी की एक सेक्स वर्कर के संदर्भ में की गई टिप्पणी को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। यहां तक ​​कि मद्रास उच्च न्यायालय ने बाद में इस मामले में अपने आप कार्यवाही शुरू कर दी थी। हालांकि, उन्हें पार्टी के एक महत्वपूर्ण पद से हटा दिया गया था, लेकिन विपक्षी दलों की ओर से उन्हें मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की जा रही थी। परिवहन मंत्री एस एस शिवशंकर सेंथिल बालाजी के पास मौजूद बिजली विभाग संभालेंगे। इसके अलावा, आवास मंत्री एस मुथुसामी को आबकारी और निषेध विभाग दिया गया है, जो सेंथिल बालाजी के पास ही है। आर एस राजकन्नप्पन को उनके मौजूदा दूध और डेयरी विकास विभाग के अलावा पोनमुडी के वन और खादी विभाग भी दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें