तमिलनाडु हिंदी के खिलाफ नहीं : स्टालिन
कोझीकोड/चेन्नई, एजेंसी। तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने शनिवार को कहा कि
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 2 Nov 2024 09:18 PM
Share
कोझीकोड/चेन्नई, एजेंसी। तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने शनिवार को कहा कि तमिलनाडु हिंदी के खिलाफ नहीं, पर वह इसे थोपे जाने का विरोध करेगा।
स्टालिन ने इस बात पर खेद व्यक्त किया कि दक्षिण की तरह उत्तर भारत के कई राज्यों में अपनी पहचान और सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा के लिए कोई फिल्म उद्योग नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि राज्य अपनी भाषाओं की रक्षा करने में विफल रहे तो हिंदी हावी हो जाएगी और उनकी पहचान खत्म हो जाएगी। यही कारण है कि द्रविड़ आंदोलन हिंदी थोपे जाने के खिलाफ है, लेकिन उसमें उस भाषा के प्रति कोई द्वेष नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।