खेल : क्रिकेट - तमिलनाडु ने मिजोरम को रिकॉर्ड 10 विकेट से मात दी
तमिलनाडु ने मिजोरम को रिकॉर्ड 10 विकेट से मात दी विजय हजारे विजयनगरम्,
तमिलनाडु ने मिजोरम को रिकॉर्ड 10 विकेट से मात दी विजय हजारे
विजयनगरम्, एजेंसी। वरुण चक्रवर्ती (पांच विकेट), विजय शंकर और संदीप वारियर (दो-दो विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद नारायण जगदीशन (नाबाद 46) की पारी से तमिलनाडु ने विजय हजारे ट्रॉफी में ग्रुप डी में मिजोरम को रिकॉर्ड 10 विकेट से हरा दिया। शुक्रवार को खेले गए मैच में मिजोरम के 71 रन के जवाब में तमिलनाडु ने नारायण जगदीशन (नाबाद 46) और तुषार रहेजा (नाबाद 27) की शानदार पारियों के दम पर 10 ओवर में 75 रन बनाकर 10 विकेट से मुकाबला जीत लिया।
तमिलनाडु ने टॉस जीतकर गेंबदाजी का फैसला किया। मिजोरम की पूरी टीम 21.2 ओवर में 71 रन पर सिमट गई। अग्नि चोपड़ा ने सर्वाधिक (23) रनों की पारी खेली। मोहित जांगड़ (17) और जेहु एंडरसन (12) रन बनाकर आउट हुए। शेष आठ बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।
गुजरात ने गोवा को छह विकेट से पराजित किया
जयपुर। अक्षर पटेल (तीन विकेट), रवि बश्निोई (दो विकेट) के बाद उर्विल पटेल (61) की आतिशी पारियों से गुजरात ने ग्रुप ए में गोवा को छह विकेट से हरा दिया। 118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे गुजरात ने उर्विल पटेल 34 गेंदों में (61) और उमंग कुमार (24) की शानदार बल्लेबाजी से 16.4 ओवरों में चार विकेट पर 118 रन बनाकर मैच जीत लिया।
आर्य देसाई (16) और सौरव चौहान (एक) रन बनाकर आउट हुए। हेमांग पटेल (नौ) और विशाल जायसवाल (पांच) रन बनाकर नाबाद रहे। गोवा की ओर से फिलक्सि आलेमाओ ने दो, शुभम तरी और अमूल्य पंडरेकर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
यूपी की टीम विदर्भ से हारी
विजयनगरम्। ग्रुप डी के मुकाबले में उत्तर प्रदेश को विदर्भ की टीम से आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर हालांकि यूपी की टीम ने समीर रिजवी के शतक (105) रन की मदद से आठ विकेट पर 307 रन बनाए। प्रियम गर्ग ने 34 और शिवम मावी ने 33 रन बनाए। नचिकेत भूते ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। लेकिन इसके जवाब में विदर्भ ने करुण नायर यश राठौर (138) और कप्तान करुण नायर (112) के दम पर 47.2 ओवर में 2 विकेट पर ही 313 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की।
उत्तराखंड चार विकेट से जीता
जयपुर। ग्रुप में यहां खेले गए मैच में उत्तराखंड की टीम ने झारखंड को चार विकेट से हरा दिया। झारखंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए अनुकूल राय के अर्धशतक (52) की मदद से आठ विकेट पर 249 रन बनाए। आदित्य सेठी ने चार विकेट चटकाए। इसके जवाब में उत्तराखंड ने रविकुमार समर्थ (104) और अवनीश सुधा (75) की शानदार बल्लेबाजी से 48.5 ओवर में छह विकेट पर 255 रन बनाकर जीत दर्ज की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।