Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTamil Nadu CM Udhayanidhi Stalin Defends Two-Language Policy Amid NEP Controversy

तमिलनाडु दो-भाषा नीति का पालन करेगा: उदयनिधि स्टालिन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पर पलटवार करते हुए कहा कि राज्य केवल दो-भाषा नीति का पालन करेगा। उन्होंने कहा कि राज्य केंद्र से अपने करों में से...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 21 Feb 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
तमिलनाडु दो-भाषा नीति का पालन करेगा: उदयनिधि स्टालिन

चेन्नई, एजेंसी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) से संबंधित विवाद के बीच तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर हमला करने को लेकर उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने शुक्रवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि राज्य केवल दो-भाषा नीति का पालन करेगा। उन्होंने कहा कि राज्य केंद्र से केवल अपने द्वारा दिए गए करों में से अपना उचित हिस्सा मांग रहा है। उदयनिधि ने कहा, हम अपना हिस्सा, करीब 2,150 करोड़ रुपये मांग रहे हैं। वे (केंद्र) चाहते हैं कि हम एनईपी और तीन भाषा नीति को स्वीकार करें। तमिलनाडु हमेशा से तीन भाषा नीति का विरोध करता रहा है, इसलिए इसमें राजनीति करने की क्या बात है। द्रमुक नेता ने संवाददाताओं से कहा, शिक्षा तमिलों का अधिकार है, कृपया समझें कि राजनीति कौन कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें