Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTamil Nadu CM Stalin Promises NEET Abolition if INDIA Alliance Comes to Power

नीट परीक्षा रद्द करना केंद्र के हाथ में : स्टालिन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि यदि इंडिया गठबंधन सत्ता में आता है तो राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) को समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने विधानसभा में बताया कि डीएमके ने नीट का...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 10 Jan 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on

चेन्नई, एजेंसी। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शुक्रवार को कहा कि यदि इंडिया गठबंधन सत्ता में आती तो राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) को समाप्त कर दिया जाता। लेकिन अब केवल केंद्र सरकार ही इस परीक्षा को रद्द कर सकती है। उन्होंने विधानसभा में कहा कि डीएमके ने लगातार नीट का विरोध किया है और इस परीक्षा को खत्म करने के प्रयासों में शामिल रही है। स्टालिन ने विपक्ष के नेता एआईएडीएमके एडप्पाडी के पलनीस्वामी के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि जब तक हमारे नेता कलईग्नार (दिवंगत मुख्यमंत्री एम करुणानिधि) और दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता सत्ता में थे, तब तक नीट तमिलनाडु में प्रवेश नहीं कर सका। परीक्षा केवल आपके शासनकाल में शुरू की गई थी। पलनीस्वामी ने आरोप लगाया था कि सत्तारूढ़ सरकार ने 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले अपने वादे के बावजूद नीट को खत्म करने के लिए कुछ नहीं किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें