Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीT20 Series Showdown India Faces South Africa in Crucial Third Match

खेल : भारतीय शीर्षक्रम को दिखाना होगा दम

टी-20 सीरीज शोल्डर : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा मुकाबला आज, संजू और तिलक

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 12 Nov 2024 05:20 PM
share Share

टी-20 सीरीज शोल्डर : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा मुकाबला आज, संजू और तिलक को छोड़कर टीम इंडिया के अन्य बल्लेबाज रहे हैं नाकाम

सेंचुरियन, एजेंसी। युवा भारतीय टीम को अगर दक्षिण अफ्रीका पर बढ़त बनानी है तो बुधवार को तीसरे टी-20 मुकाबले में शीर्षक्रम को दम दिखाना होगा। बल्लेबाजों की नाकामी के चलते टीम को दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। पहले मुकाबले में भी संजू सैमसन को छोड़कर ऊपरी क्रम के अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया था। सुपरस्पोर्ट पार्क की पिच भी गक्बेरहा की पिच की ही तरह तेज और उछाल भरी है। ऐसे में बल्लेबाजों को स्कोर बोर्ड पर रन टांगने होंगे।

अभिषेक बढ़ा रहे चिंता : अभिषेक लगातार नाकाम हो रहे हैं। इसने टीम प्रबंधन की चिंता बढ़ा दी है। वह दो मैचों में 5.50 की औसत से मात्र 11 रन बना पाए हैं। इससे पहले कि टीम प्रबंधन संयोजन में बदलाव की सोचे उन्हें अच्छी पारी खेलनी होगी। अभी भी संजू सैमसन के साथ तिलक को पारी की शुरुआत करने उतारा जा सकता है। इससे रमनदीप सिंह मध्यक्रम में उतर सकते हैं ।

सूर्य की चमक भी फीकी : कप्तान सूर्यकुमार की चमक भी फीकी पड़ती जा रही है। वह 12.50 की औसत से मात्र 25 रन बनाए पाए हैं। इस विस्फोटक बल्लेबाज के बल्ले से सिर्फ दो चौके और एक छक्का निकला है। उन्हें बड़ी पारी खेलकर साथियों को भी प्रेरित करना होगा।

तिलक को खेलनी होगी बड़ी पारी : तिलक ने दोनों मैचों में आक्रामक पारियां खेली हैं पर वह छोटे स्कोर को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए रहे हैं। उन्हें अगर टीम में अपनी जगह बनानी है तो निरंतरता के साथ बड़ा स्कोर भी करना होगा।

रिंकू और हार्दिक भी बेदम : सिक्सर किंग रिंकू भी बेदम रहे हैं। वह रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। वहीं हार्दिक ने पिछले मैच में टीम के लिए सर्वाधिक 39 रन तो बनाए पर इसके लिए उन्होंने 45 गेंद खेल डाली। यहां तक तक पहला चौका जड़ने के लिए उन्हें 28 गेंद का इंतजार करना पड़ा। इन दोनों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

अर्शदीप की धार भी पड़ी कुंद : तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की धार भी कुंद पड़ रही है। वह 33.00 की औसत से सिर्फ दो विकेट ले पाए हैं। दूसरे मैच में तो उन्होंने 41 रन लुटा दिए पर विकेट एक ही मिला। आवेश भी बेअसर रहे हैं। इन दोनों को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा अन्यथा यश दयाल या विशाख विजयकुमार को मौका मिल सकता है। स्पिनर वरुण और बिश्नोई ने अपना काम बखूबी किया।

क्लासेन और मिलर फ्लॉप : दक्षिण अफ्रीका के कप्तान मार्कराम, मिलर और क्लासेन अपनी ख्याति के अनुरूप नहीं खेल पाए हैं। यह सभी फ्लॉप रहे हैं। स्टब्स और गेराल्ड कोएत्जी ने दूसरे मैच में टीम को जीत दिलाई। अब अनुभवी बल्लेबाजों को जिम्मेदारी संभालनी होगी।

-----------

प्रसारण : रात 8:30 बजे

स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर

------------

नंबर गेम

-8 विकेट सर्वाधिक सीरीज में अब तक 5.25 की इकोनॉमी से चटका चुके हैं वरुण

-11 रन दूर हैं तिलक टी-20 में चार सौ रन पूरे करने से। वह 18 मैच में 389 रन बना चुके हैं

-14 मैच दक्षिण अफ्रीका ने खेले हैं जिसमें से छह जीते और आठ में शिकस्त मिली है

--------------

बाक्स

वरुण की फिरकी का चल रहा जादू

कर्नाटक के 33 वर्षीय वरुण चक्रवर्ती अपनी बलखाती गेंदों में विरोधियों को फंसा रहे हैं। उन्होंने शुरुआत छह मैच में 66.00 की औसत से मात्र दो विकेट झटके थे। पर अक्तूबर में तीन साल बाद टीम इंडिया मे वापसी करने के बाद उनकी फिरकी का जादू खूब चल रहा है। दो माह में पांच मैचों में वरुण 8.84 की औसत और 5.75 की स्ट्राइक रेट से 13 विकेट चटका चुके हैं। पिछले मैच में उन्होंने करियर को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पांच विकेट झटके पर टीम को जीत नहीं दिला पाए। टीम को उनसे फिर इसी प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

--------------

भुवी को पीछे छोड़ सकते हैं अर्शदीप

अर्शदीप फटाफट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बनने से सिर्फ दो विकेट दूर हैं। वह अब तक 58 मैचों में 8.32 की इकोनॉमी से 89 विकेट चटका चुके हैं। बुमराह के 70 मैचों में इतने ही विकेट हैं। अर्शदीप अगर दो विकेट चटका लेते हैं तो वह भुवनेश्वर कुमार (90) को पीछे छोड़ देंगे। युज्वेंद्रा चाहल (96) शीर्ष पर हैं।

---------------

छह साल बाद टक्कर

दोनों टीमें छह साल बाद सुपरस्पोर्ट पार्क में टकराएंगी। यहां 2018 में खेले गए एकमात्र मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को छह विकेट से धोया था। उस भारतीय टीम के एकमात्र सदस्य हार्दिक पांड्या ही मौजूदा टीम में हैं। उन्होंने चार ओवर में 31 रन देकर एक विकेट चटकाया था।

---------------

आमने-सामने

कुल मैच : 29

भारत जीता : 16

दक्षि अफ्रीका जीता : 12

बेनतीजा : 1

------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें