Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsT20 Series Decider India vs South Africa - Key Players Set for Final Clash

खेल : वांडरर्स में सीरीज मुट्ठी में करने उतरेगा भारत

टी-20 सीरीज शोल्डर : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथा और निर्णायक मुकाबला आज, संजू

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 14 Nov 2024 05:22 PM
share Share
Follow Us on

टी-20 सीरीज शोल्डर : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथा और निर्णायक मुकाबला आज, संजू और अभिषेक से अच्छी शुरुआत की उम्मीद, तिलक एक और बड़ी पारी खेलने को होंगे बेताब

जोहानिसबर्ग, एजेंसी। भारतीय टीम शुक्रवार को वांडरर्स स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे और अंतिम टी-20 के में जीत के साथ सीरीज मुट्ठी में करने उतरेगी। भारतीय टीम को तिलक वर्मा से एक और धमाके की उम्मीद होगी। उन्होंने सीरीज में अब तक तीनों मैचों में बल्ले से शानदार खेल दिखाया है। जबकि अन्य बल्लेबाजों ने निरंतरता का अभाव रहा है। पहले मैच में संजू सैमसन ने तो दूसरे में हार्दिक पांड्या ने कुछ दम दिखाया। तीसरे में तिलक के साथ लय तलाश रहे अभिषेक शर्मा ने भी अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम प्रबंधन की चिंता को कुछ कम किया। लगातार दो बार शून्य पर आउट होने वाले संजू सैमसन इन सब को भूलकर अभिषेक के साथ मिलकर टीम को ठोस शुरुआत दिलाने को बेताब होंगे।

टीम के लिए लकी है यह स्टेडियम : भारत के लिए वांडरर्स हमेशा से भाग्यशाली रहा है। उसने 2007 में पाकिस्तान को हराकर यहीं पर अपना पहला टी-20 विश्व कप जीता था। एक साल पहले पिछली टी-20 सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार ने शतक जमाकर टीम को जीत दिलाई थी। अब वह सीरीज जीतकर ही लौटना चाहेंगे। पिछली बार बारिश के चलते सीरीज एक-एक से बराबरी पर छूटी थी।

सूर्य का बल्ला खामोश : सूर्यकुमार का बल्ला खामोश है। दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार सूर्य (21,4,1) तीन मैच में 8.66 की औसत से मात्र 26 रन बना पाए हैं। वह रन बनाने के लिए जूझते नजर आ रहे हैं। इस निर्णायक मुकाबले में मुंबई का यह बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने को बेताब होगा।

रिंकू बढ़ा रहे चिंता : सिक्सर किंग के नाम से मशहूर बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह की खराब फॉर्म भी टीम की चिंता बढ़ा रही है। ऐसा लग रहा है कि छठे या सातवें नंबर पर उतरने से वह सहज होकर खेल नहीं पा रहे हैं। वह दो मैचों में छठे और एक में सातवें नंबर पर उतरे और 9.33 की औसत से 28 रन ही बना सके। निचले क्रम पर उतरने से 11, 9 या आठ रन का स्कोर चिंता का विषय नहीं है। असल चिंता इसकी है कि इसके लिए उन्होंने कुल 34 गेंदें खेल डाली। आईपीएल में भी रिंकू को 15 मैचों में कुल 113 गेंद ही खेलने को मिली थी यानी प्रति मैच 7.5 गेंद। एक फिनिशर के तौर पर रिंकू को हर पारी में करीब दस ही गेंद मिल सकती है। इससे शायद उनके आत्मविश्वास पर असर पड़ा है। क्योंकि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वह आक्रामक खेलें या सहायक की भूमिका में रहें।

वरुण की चल रही फिरकी : वरुण चक्रवर्ती की वापसी यादगार रही है। वह अपनी घूमती गेंदों पर बल्लेबाजों को खूब नचा रहे हैं। उन्होंने पूरी सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। वह एक द्विपक्षीय सीरीज में दस या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। पेसर अर्शदीप ने भी तीसरे मैच में अपनी रफ्तार से विरोधियों को खूब तंग किया। भारत ने अपने 15 में से 12 खिलाड़ियों को पहले तीन मैचों में आजमाया है। अब देखना है कि तेज गेंदबाज यश दयाल या विशाख विजयकुमार को पहला मौका मिलता है या नहीं।

फिर पलटवार को तैयार द. अफ्रीकी : मेजबान टीम पलटवार की तैयारी में होगी। पहले मैच में हार के बाद उन्होंने दूसरे की वापसी की थी। बुधवार को भी 219 रन की लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम जीत के करीब पहुंच गई थी। मार्को यानसेन ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। क्लासेन ने भी फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिया हैं। टीम को कप्तान मार्कराम, रीजा, स्टब्स के साथ ही डेविड मिलर से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

------

प्रसारण : रात 8:30 बजे

स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर

---------------

बाक्स

15 माह से कोई सीरीज नहीं गंवाई

भारतीय टीम ने पिछले 15 महीने से कोई सीरीज नहीं गंवाई है। उसने पिछली सीरीज अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी सरजमीं पर हारी थी। पांच मैचों की सीरीज में उसे 3-2 से शिकस्त मिली थी। उसके बाद भारतीय युवा ब्रिगेड ने सात द्विपक्षीय सीरीज खेली। इसमें से छह जीती। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज एक-एक से बराबरी पर छूटी। अगर दक्षिण अफ्रीका अंतिम मुकाबला जीत जाता है तो भी भारतीय टीम का अजेय क्रम जारी रहेगा। सीरीज बराबरी पर छूटेगी।

----------

12 साल से यहां हारी नहीं टीम इंडिया

टीम इंडिया वांडरर्स के इस स्टेडियम में 12 साल से कोई मुकाबला हारी नहीं है। उसे पिछली हार मार्च 2012 में महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में मिली थी। उसके बाद से टीम ने दो मैच खेले और जीत दर्ज की। सूर्य दिसंबर 2023 में यहां खेले गए पिछले मुकाबले में शतक जड़कर टीम को जीत दिलाई थी। टीम ने यहां छह मुकाबले चार खेले हैं जिसमें से चार जीते और दो हारे हैं।

--------------

तिलक-अक्षर पूरे करेंगे पांच सौ रन

तिलक और अक्षर पांच बनाने वाले भारतीयों के क्लब में शामिल होने से क्रमश: चार और दो रन दूर हैं। तिलक 19 मैचों में 41.33 की औसत से 496 रन बना चुके हैं। वही अक्षर ने 65 मुकाबलों में 19.92 की औसत से 498 रन बनाए हैं।

-----------------

नंबर गेम

-160 सर्वाधिक रन सीरीज में 80 की औसत और 170.21 की स्ट्राइक रेट से बना चुके हैं तिलक

-10 विकेट वरुण 8 की इकोनॉमी से और 9.36 की औसत से अब तक चटका चुके हैं

-4 मुकाबले दोनों ने वांडरर्स में खेले हैं जिसमें से भारत ने तीन और दक्षिण अफ्रीका ने एक जीता है

----------------------

आमने-सामने

कुल मैच : 30

भारत जीता : 17

दक्षिण अफ्रीका जीता : 12

बेनतीजा : 1

---------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें