Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSyed Mushtaq Ali Trophy T20 Tournament Kicks Off with IPL Auction in Sight

खेल : क्रिकेट - खुद को साबित करने उतरेंगे शमी और हार्दिक समेत बड़े सितारे

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : टी-20 टूर्नामेंट का आज से होगा आगाज, आईपीएल नीलामी

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 Nov 2024 04:53 PM
share Share
Follow Us on

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : टी-20 टूर्नामेंट का आज से होगा आगाज, आईपीएल नीलामी में फ्रेंचाइजियों को प्रभावित करने पर रहेंगी खिलाड़ियों की नजरें

खुद को साबित करने उतरेंगे शमी और हार्दिक समेत बड़े सितारे

38 टीमें हिस्सा लेंगी बीसीसीआई के इस टी-20 टूर्नामेंट में

136 मैच खेले जाएंगे, कुल 24 दिन चलने वाले टूर्नामेंट में

17 साल पहले शुरू हुआ था यह राउंड रॉबिन-नॉकआउट टूर्नामेंट

03 खिताब सबसे ज्यादा तमिलनाडु की टीम ने हासिल किए हैं

275/6 रन सर्वाधिक स्कोर पंजाब ने पिछले साल बनाया आंध्र के खिलाफ

147 रन सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर मुंबई के श्रेयस अय्यर ने 2019 में सिक्किम के खिलाफ बनाया

नई दिल्ली, एजेंसी। टीम इंडिया की जहां एक ओर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अग्नि-परीक्षा शुरू हो गई है, वहीं दूसरी ओर हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी समेत अन्य घरेलू क्रिकेटर शनिवार से टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खुद को साबित करने के लिए उतरेंगे। मौजूदा चैंपियन पंजाब के सामने खिताब बचाने की चुनौती होगी।

नीलामी पर भी असर : इसके अलावा टूर्नामेंट के शुरुआती दो दिन खिलाड़ियों के प्रदर्शन का असर रविवार से होने वाली आईपीएल मेगा नीलामी पर भी पड़ सकता है। हालांकि हार्दिक को 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाली आईपीएल नीलामी को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मुंबई इंडियंस ने उन्हें टीम में बरकरार रखा है।

शीर्ष क्रिकेटरों के व्यस्त नहीं होने पर घरेलू क्रिकेट खेलने की अनिवार्यता संबंधी बीसीसीआई की नीति के तहत पांड्या बड़ौदा के लिए खेलेंगे। उनका लक्ष्य फॉर्म में बने रहना और बड़ौदा को जीत दिलाने का होगा।

शमी की नजर ऑस्ट्रेलिया पर : वहीं बंगाल के लिए खेल रहे शमी अपनी मैच फिटनेस साबित करना चाहेंगे जिन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में सात विकेट लिए थे। उनकी नजरें ऑस्ट्रेलिया में चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी मैचों के लिए टीम में जगह बनाने पर लगी होंगी। इसके साथ ही आईपीएल नीलामी पर भी फोकस होगा चूंकि 34 वर्ष के शमी को गुजरात टाइटंस ने रिलीज कर दिया था।

कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 खिताब दिलाने वाले श्रेयस अय्यर (मुंबई) और युज्वेंद्रा चाहल (हरियाणा) भी आईपीएल फ्रेंचाइजी को और प्रभावित करना चाहेंगे।

प्रबंधन को प्रभावित करने का लक्ष्य : नीलामी से ठीक पहले का असाधारण प्रदर्शन टीम प्रबंधन को अधिक प्रभावित करता है। कुछ सत्र पहले तमिलनाडु के शाहरुख खान ने कर्नाटक के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खिताबी जीत दिलाकर अपने दमा बढ़ा लिए थे।

इस बार भी कई युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ना चाहेंगे जिनमें बंगाल के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल, कर्नाटक के अभिनव मनोहर, राजस्थान के मानव सुतार शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें