खेल : क्रिकेट - मुंबई के दूसरे खिताब की राह रोकने उतरेगी मध्य प्रदेश की टीम
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में आज मध्य प्रदेश और मुंबई की टीमें आमने-सामने होंगी। मुंबई ने सेमीफाइनल में बड़ौदा को हराया था, जबकि एमपी ने दिल्ली को शिकस्त दी थी। मुंबई की टीम अपने मजबूत...
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में खिताब के लिए आज आमने-सामने होंगे एमपी और मुंबई मुंबई के दूसरे खिताब की राह रोकने उतरेगी मध्य प्रदेश की टीम
03 बार सबसे ज्यादा तमिलनाडु की टीम ने खिताब जीता है
01 बार अभी तक 2022-23 में चैंपियन बनी है मुंबई की टीम
432 रन मुंबई के अजिंक्य रहाणे ने मौजूदा सत्र में बनाए हैं
347 रन एमपी के रजत पाटीदार के नाम अभी तक सत्र में हैं
बेंगलुरु, एजेंसी। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में रविवार को मध्य प्रदेश और मुंबई की टीमें एमए चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इसमें जहां एक बार की चैंपियन (2022-23) मुंबई की टीम दूसरा खिताब हासिल करना चाहेगी वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश की नजर पहली बार ट्रॉफी उठाने पर होगी।
मुंबई ने सेमीफाइनल में बड़ौदा को छह विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी जबकि एमपी ने दिल्ली को सात विकेट से शिकस्त दी थी।
मुंबई का पलड़ा भारी : मुकाबले में हालांकि मुंबई की टीम को बल्लेबाजों की शानदार फॉर्म का फायदा मिलने की उम्मीद है। मुंबई के आक्रामक बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे इस सत्र में सर्वाधिक 432 रन बना चुके हैं। हालांकि वह दो बार नर्वस नाइंटीज का शिकार होकर शतक चूक गए। उन्होंने कुल पांच शतक लगाए। दूसरी ओर कप्तान श्रेयस अय्यर एक शतक (130 नाबाद) समेत 329 रन बना चुके हैं। हालांकि पृथ्वी साव कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं।
गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर और मोहित अवस्थी ने 13-13 विकेट लिए हैं।
एमपी की राह आसान नहीं : दूसरी ओर एमपी की राह आसान नहीं नजर आ रही। हालांकि उसके कप्तान रजत पाटीदार चार पचासे समेत अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक 347 रन बना चुके हैं। साथ ही गेंदबाज कुमार कार्तिकेय 16 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर मौजूद हैं।
लेकिन रजत के बाद कोई बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर सका है। हरप्रीत सिंह 282 रन बनाकर टीम में दूसरे स्थान पर हैं। गेंदबाजी में भी कार्तिकेय को दूसरे छोर से बहुत अच्छा साथ नही मिल सका है। ऐसे में उन पर काफी दबाव पड़ सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।