दुनिया भर की नजर भारत के इलेक्ट्रिक कार बाजार पर
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 में सुजुकी ने गुजरात संयंत्र में ई-विटारा बनाने के लिए 21 अरब रुपये का निवेश करने की घोषणा की है। एक्सपो के पहले दिन विभिन्न कंपनियों ने इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रदर्शन...
- सुजुकी ई-विटारा बनाने के लिए गुजरात स्थित संयंत्र में निवेश करेगी 21 अरब रुपये - भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के पहले दिन होंडा, सुजुकी, एमडी और हुंडई ने पेश किए इलेक्ट्रिक वाहन
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत में तेजी से बढ़ रही इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की मांग के बीच अब दुनिया भर की नजर भारत के ईवी बाजार पर है। 22 जनवरी तक चलने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025 में देश और दुनिया की दिग्गज कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। ये कंपनियां कार, मोटरसाइकिल, बस और निर्माण क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाली मशीनों के नए मॉडल पेश कर रही हैं। इस बार के एक्सपो में कंपनियों का सबसे ज्यादा ध्यान इलेक्ट्रिक वाहन को बाजार में उतारने पर है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को बाजार में उतार दिया है। वहीं, हुंडई भी क्रेटा इलेक्ट्रिक के जरिए बाजार में उतरी है।
एक्सपो के पहले दिन ऑटोमोबाइल कंपनियों ने कार, दोपहिया स्कूटर और मोटरसाइकिल में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक श्रेणी के वाहन पेश किए। वहीं, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतारा है। दोपहिया वाहन बाजार में कब्जा रखने वाले होंडा मोटर्स ने भी दो नए स्कूटर को बाजार में उतारा है। एमजी ने भी दो नई इलेक्ट्रिक कारें उतारी हैं। इसके साथ ही, टाटा मोटर्स ने व्यावसायिक वाहनों की श्रेणी में अपना हल्का चार पहिया इलेक्ट्रिक व्यावसायिक वाहन भी पेश किया है।
देश की दिग्गज कंपनियों ने साफ कर दिया है कि उनकी नजर अब देश में तेजी से बढ़ रहे इलेक्ट्रिक वाहन बाजार पर है। शुक्रवार को सुजुकी मोटर कॉर्प के प्रतिनिधि निदेशक और अध्यक्ष तोशीहिरो सुजुकी ने कहा कि गुजरात संयंत्र में ई-विटारा बनाने के लिए 21 अरब रुपये का निवेश करेगी। उधर, आने वाले दिनों में देश की दूसरी कंपनियां भी अपने वाहनों को पेश करेंगी।
-----------
सुजुकी ने पेश किया अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर :
दोपहिया वाहन विनिर्माता सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर ई-एक्सेस समेत तीन मॉडलों को पेश किया। भारत में तेजी से बढ़ रही इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग के बीच सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन की नजरें अब भारत में दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार पर हैं। इसमें सभी एडवांस सिस्टम दिया गया है।
होंडा ने उतरे दो इलेक्ट्रिक स्कूटर :
होंडा ने दो इलेक्ट्रिक स्कूल पेश किए हैं। पहला क्यूसी-1 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज होने पर 80 किलोमीटर तक चल सकेगा। इसकी अधिकतम गति 50 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी। इसमें 1.5 किलोवॉट की लीथियम आयन बैटरी दी गई है। इसमें मोबाइल चार्जिंग जैसी सुविधा भी लोगों को मिलेगी। एलईडी टैल लैंप, एलईडी डिस्प्ले, मोबाइल चार्जिंग के लिए 40 वॉट का यूएसबी पोर्ट और सीट के नीचे 26 लीटर की स्टोरेज क्षमता भी दी गई है। यह स्कूटर पांच कलर में ग्राहकों को उपलब्ध होगा।
एक्टिवा-आई भी लांच :
होंडा ने एडवांस तकनीक के साथ एक्टिवा-आई को भी पेश किया। इसमें 6 किलोवाट का शक्तिशाली मोटर है और एक बार चार होने पर 102 किलोमीटर जा सकेगा। इसकी अधिकतम गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है। इसमें स्वैपएवल बैटरी की सुविधा भी ग्राहक को मिलेगी। 1.5 किलोवाट की दो बैटरी लगाई जा सकेगी। कंपनी का कहना है कि बैटरी स्वैप की सुविधा दिए जाने से लोगों को काफी सुविधा होगा। खासकर शहरों में रहने वाले लोग एक बार बैटरी डिसचार्ज होने के बाद दूसरी बैटरी को रखकर स्कूटर का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसमें स्मार्ट की और मोबाइल ऐप से कनेक्ट करने तक की सुविधा दी गई है। कंपनी इस पर तीन साल और 50 हजार किलोमीटर तक की वारंटी भी देगी।
---------
एक चार्ज में 500 किमी चलेगी ई-विटारा :
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने अपनी पहली बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी) ई-विटारा को पेश किया है। नए हार्टटेक-ई प्लेटफॉर्म पर निर्मित विटारा एक बार चार्ज होने पर 500 किमी से अधिक की दूरी तय कर सकेगी। कंपनी ने कार में आकर्षक डिजाइन और उन्नत फीचर दिए हैं। कार में दो बैटरी विकल्प (49 और 61 किलोवाट) दिए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से कार में लेवल-2 एडीएएस और 7 एयरबैग दिए गए हैं। इसमें ग्राहक को तीन ड्राइविंग मोड- इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स का भी विकल्प मिलेगा। डिजाइन के लिहाज से देखा जाए तो उन्नत एलईडी लाइटिंग जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
-----------
एमजी ने उतारीं दो नई इलेक्ट्रिक कार :
एमजी मोटर इंडिया ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार एमजी साइबरस्टर और एमजी एम9 को पेश किया है। इन दोनों कारों की कंपनी ने प्री बुकिंग शुरू कर दी है। एमजी एम9 को कंपनी मार्च में अधिकृत तौर पर बाजार में लाने की तैयारी में है। 90 किलोवाट बैटरी क्षमता वाली यह कार एक बार में चार्ज होने पर 430 किमी की दूरी तय कर सकेगी। टचस्क्रीन नियंत्रण से सुसज्जित कार में पैनोरमिक सनरूफ, तीन-जोन जलवायु नियंत्रण और प्रीमियम ऑडियो तकनीक को दिया गया है।
तीन सेकेंड में 100 की स्पीड पकड़ेगी ई-साइबरस्टर:
एमजी मोटर का दावा है कि ई-साइबरस्टर केवल 3.2 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार कर पकड़ सकेगी। इसमें 77 किलोवाट की बैटरी दी गई है, जिसकी मोटाई 110 मिमी है। इसका एयरोडायनामिक डिजाइन स्पोर्टीनेस को सुंदरता के साथ जोड़ता है। कंपनी का कहना है कि देश के 12 शहरों में 12 विशेष लक्जरी शोरूम खोले जाने की योजना है।
----------
हुंडई ने लांच की क्रेटा इलेक्ट्रिक :
हुंडई मोटर्स ने एक्सपो में क्रेटा इलेक्ट्रिक को दो बैटरी विकल्पों के साथ पेश किया है। पहला विकल्प 390 किमी को दिया गया है। इसमे 42 किलोवाट की बैटरी दी गई है। जबकि दूसरा विकल्प 473 किमी की रेंज का प्रदान किया गया है। इसमें कंपनी ने 51.4 किलोवाट की बैटरी प्रदान की है। कंपनी का दावा है कि उसकी इलेक्ट्रिक क्रेटा 7.9 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर पर पहुंच सकेगी। कंपनी ने काम में सभी जरूरी सुरक्षा तकनीक का इस्तेमाल किया है। क्रेटा इलेक्ट्रिक की शुरूआती अनुमानित एक्स शोरूम कीमत 17.99 लाख रखी गई है।
-------------
2047 तक विकसित भारत में मोबिलिटी सेक्टर की होगी अहम भूमिका: पीयूष गोयल
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत में मोबिलिटी क्षेत्र की अहम भूमिका होगी। भारत थ्री व्हीलर और ट्रैक्टर उत्पादन में दुनिया में सबसे बड़ा मेन्यूफैक्टर बन चुका है। वैश्विक स्तर पर दोपहिया वाहन का सबसे बड़ा बाजार भारत में है। निरंतर आगे बड़े रहे मोबिलिटी क्षेत्र में इनोवेशन को बढ़ावा मिल रहा है। वैश्विक सप्लाई चैन में भारत की भागेदारी लगातार बढ़ रही है। भारत का ऑटोमोबाइल उद्योग न केवल कीमतों के हिसाब से सबसे बेहतर है, साथ ही अच्छी गुणवत्ता को प्राथमिकता देने का काम कर रहा है। इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में बढ़ते प्रभाव से मोबिलिटी का स्वरूप भी बदल रहा है। भारत के पास एक बड़ा लाभ है। इलेक्ट्रिक वाहनों से प्रदूषण कम होने के साथ विदेशी मु्द्रा भी बचेगी। इससे अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। इसलिए हमारा सारा ध्यान बेहतर बैटरी तकनीक और डिजाइन लाने पर रहता है।
-------
देश के आर्थिक विकास को मिलेगी गति: एचडी कुमार स्वामी
केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमार स्वामी ने कहा कि भारत स्वच्छ परिवहन की सुविधा मुहैया कराने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। कार्बन उत्सर्जन को कम करने में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने की दिशा में तेजी आई है। आज ऑटोमोबाइल क्षेत्र में भारत के अंदर निवेश बढ़ रहा है। स्वच्छ ट्रांसपोर्ट को अपनाने का पहला सबसे बड़ा लाभ है कि देश में आर्थिक विकास को भी गति मिल रही है। नए उद्योग खासकर इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में बन रहे हैं। दूसरा ऑटो सेक्टर और उससे जुड़े क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं। इसके साथ ही हम पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की दिशा में भी काम कर रहे हैं।
-----------
इंफो
आयोजन स्थल - यशोभूमि (द्वारका, ग्रेटर नोएडा एक्सपो सेंटर और भारतमंडपम (दिल्ली)
प्रदर्शक - 1500 से अधिक
आयोजन क्षेत्र - दो लाख वर्गमीटर से अधिक
लोगों के आने की संभावना - पांच लाख से अधिक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।