Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSuspicious Death of Himanshu in Sohna Hotel MP ATS Faces Investigation

युवक की मौत मामले में इंस्पेक्टर समेत नौ पुलिसकर्मी निलंबित

गुरुग्राम के सोहना में एक होटल की तीसरी मंजिल से हिमांशु की संदिग्ध मौत के मामले में मध्य प्रदेश एटीएस की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हरियाणा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। हिमांशु टेरर फंडिंग और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 10 Jan 2025 09:13 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। सोहना में एक होटल की तीसरी मंजिल से हिमांशु नामक युवक की संदिग्ध हालात में गिरकर हुई मौत मामले में मध्य प्रदेश एटीएस की परेशानी बढ़ गई है। हरियाणा पुलिस ने हिमांशु के चाचा की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। इस बीच, इस मामले में मध्य प्रदेश के एडीजी इंटेलिजेंस ने इंस्पेक्टर समेत नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

हरियाणा पुलिस की ओर से मामला दर्ज करने के बाद इस मामले की न्यायिक जांच भी शुरू हो गई है। सोहना पुलिस होटल के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की जांच में जुट गई है। हालांकि, मध्य प्रदेश पुलिस के अनुसार बिहार के मधेपुरा के सुखासन निवासी 23 वर्षीय हिमांशु टेरर फंडिंग और साइबर क्राइम से जुड़े छह आरोपियों में से एक था। मध्य प्रदेश एटीएस टीम के निलंबित किए गए नौ सदस्यों में इंस्पेक्टर, हवलदार और आरक्षी शामिल हैं। एटीएस का दावा है कि हिमांशु भागते समय बिल्डिंग से गिरा था। वह बाथरूम जाने के बहाने गैलरी में आया और वहां से बिजली केबल के सहारे भागने की कोशिश की, लेकिन वह केबल को पकड़ नहीं पाया और सिर के बल गिर गया। एटीएस ने उसे फौरन अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन ने मध्य प्रदेश एटीएस पर हत्या का आरोप लगाया है।

दावा : सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी में जुटा था हिमांशु

हिमांशु के चाचा चंदन कुमार ने सोहना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि हिमांशु दिल्ली में पढ़ाई कर रहा था और सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश एटीएस ने हिमांशु और उसके साथियों को होटल में रखा और फिर उसे तीसरी मंजिल से फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। एटीएस के पास हिमांशु को हिरासत में लेने के लिए कोई वारंट भी नहीं था। एटीएस साइबर अपराध और टेरर लिंक मामले में जांच कर रही है।

14 लैपटॉप और 41 मोबाइल किए थे बरामद

बता दें कि मामले में जांच करते हुए मध्य प्रदेश एटीएस ने छह आरोपियों से 14 लैपटॉप, एक टैबलेट, 41 मोबाइल फोन और 85 डेबिट कार्ड बरामद किए थे। एक अधिकारी ने बताया कि हिमांशु और एक अन्य आरोपी पूरे नेटवर्क के जिम्मेदार थे, जबकि चार अन्य सहयोगी थे।

तीन जनवरी को पहुंची थी टीम

अभी तक की जांच में सामने आया कि एमपी एटीएस की टीम तीन जनवरी को सोहना पहुंची थी। होटल में एक कमरा लेकर जांच शुरू कर दी थी। जांच करने के बाद मंगलवार को पुलिस ने हिमांशु सहित कई लोगों को हिरासत में लेकर होटल में पूछताछ शुरू की थी। जिस दिन आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर आई थी, उसी दिन होटल में दूसरा कमरा भी लिया था।

वर्जन---

शिकायत पर सोहना थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। न्यायिक जांच में सामने आए साक्ष्यों के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

-अभिलक्ष जोशी, एसीपी सोहना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें