Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSuspicious Death of 35-Year-Old Amit Kumar in GTB Hospital Area Sparks Investigation

एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत

नई दिल्ली में जीटीबी अस्पताल परिसर में 35 वर्षीय अमित कुमार की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और जांच की मांग की है। अमित पिछले सात साल से दिल्ली में रह रहा था और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 16 Sep 2024 05:38 PM
share Share
Follow Us on
एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। जीटीबी अस्पताल परिसर में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय अमित कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने अमित की मौत की जांच करने की मांग करते हुए उसकी हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, अमित कुमार मूलरूप से बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। वह पिछले सात साल से दिल्ली में रह रहा था और जीटीबी अस्पताल परिसर में रहने वाले डॉ. ऋतुराज के घर पर घरेलू सहायक की नौकरी करता था। अमित के भाई जितेंद्र ने बताया कि आखिरी बार चार सितंबर को उसकी भाई से बात हुई थी। अगले दिन उसका शव पुराने ब्वाय हॉस्टल के पास फुटपाथ पर मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें