एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत
नई दिल्ली में जीटीबी अस्पताल परिसर में 35 वर्षीय अमित कुमार की संदिग्ध मौत हुई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है। अमित पिछले सात वर्षों से दिल्ली में एक घरेलू सहायक के रूप में...
नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। जीटीबी अस्पताल परिसर में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय अमित कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने अमित की मौत की जांच करने की मांग करते हुए उसकी हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, अमित कुमार मूलरूप से बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। वह पिछले सात साल से दिल्ली में रह रहा था और जीटीबी अस्पताल परिसर में रहने वाले डॉ. ऋतुराज के घर पर घरेलू सहायक की नौकरी करता था। अमित के भाई जितेंद्र ने बताया कि आखिरी बार चार सितंबर को उसकी भाई से बात हुई थी। अगले दिन उसका शव पुराने ब्वाय हॉस्टल के पास फुटपाथ पर मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।