बलोचिस्तान में आतंकियों ने तीन लोगों की हत्या कर दी
बलोचिस्तान के ग्वारगो, पंजगुर में संदिग्ध आतंकवादियों ने तीन नाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतकों की पहचान अबू सत्तार, जुबैर अहमद और मुहम्मद जमान के रूप में हुई है। घटना के बाद सुरक्षा बलों ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 10 March 2025 04:07 AM

कराची, एजेंसी। बलोचिस्तान प्रांत में ग्वारगो, पंजगुर के काटागिरी इलाके में रविवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने सिंध प्रांत से संबंध रखने वाले तीन नाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी। ग्वारगो के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने तीनों की घर में घुसकर हत्या कर दी। मृतकों की पहचान अबू सत्तार, जुबैर अहमद और मुहम्मद जमान के रूप में हुई है। तीनों का अपना-अपना सैलून था। घटना के बाद सुरक्षा बल और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। इलाके में सुरक्षा कड़ी कर लक्षित हमले की जांच शुरू कर दी गई है। अभी तक किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।