जल्द बैंक में 20 साल की एफडी करवा सकेंगे
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 20 साल की सावधि जमा (एफडी) योजना शुरू करने की तैयारी में है। इस योजना में निवेशकों को व्यवस्थित निकासी का विकल्प मिलेगा, जिससे वे 10 साल बाद धीरे-धीरे पैसा निकाल सकेंगे। यह...
नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। फिलहाल ज्यादातर बैंक सात दिन से लेकर 10 साल तक की सावधि जमा यानी एफडी करने की अनुमति देते हैं। निवेशक अपनी सुविधा के अनुसार अवधि का चयन करते हैं। लेकिन, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक निवेशकों को आकर्षित करने के लिए एफडी के फायदे और समयसीमा में बदलाव करने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने सावधि जमा की अधिकतम अवधि को 20 वर्ष करने की योजना बनाई है। जानकारी के अनुसार, 20 साल की एफडी में निवेशकों को सिस्टमैटिक विड्रॉल यानी व्यवस्थित निकासी का विकल्प भी दिया जाएगा। यह जीवन बीमा कंपनियों द्वारा दी जाने वाली वार्षिकी योजना के समान, लेकिन सीमित अवधि के लिए होगी। निवेशकों 10 साल के बाद इस एफडी से धीरे-धीरे अपना पैसा निकालने की इजाजत होगी। बैंक के अनुसार, इस नई एफडी से ग्राहकों को बचत के लिए लंबी अवधि मिलने के साथ चक्रवृद्धि ब्याज दर का लाभ मिलेगा। अभी यह एफडी योजना परीक्षण के चरण में है। वर्तमान में, एसबीआई संभवतः एकमात्र बैंक है जो तीन/पांच/सात या 10 साल के लिए वार्षिकी जमा योजना प्रदान करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।