खेल : सूर्यकुमार मुंबई के लिए श्रेयस की कप्तानी में खेलेंगे
सैयद मुश्ताक अली नई दिल्ली, एजेंसी। भारत की टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव
सैयद मुश्ताक अली नई दिल्ली, एजेंसी। भारत की टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव मुंबई की तरफ से तीन दिसंबर को आंध्र के खिलाफ होने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैच से वापसी करेंगे। वह पारिवारिक समारोह में भाग लेने के लिए दो सप्ताह का ब्रेक लेने के बाद मैदान पर लौटेंगे। वह संभवत: इस मैच में कप्तानी नहीं करेंगे और श्रेयस अय्यर ही कमान संभालेंगे।
सूर्यकुमार की अगुआई में भारत ने हाल में दक्षिण अफ्रीका को 3-1 से हराकर सीरीज जीती थी। वह आंध्र के खिलाफ होने वाले अगले मैच के लिए सोमवार को हैदराबाद में मुंबई की टीम से जुड़ेंगे। उन्हें श्रेयस की कप्तानी में खेलने में कोई दिक्कत नहीं है। वह मुंबई की तरफ से प्रत्येक प्रारूप में खेलना चाहते हैं। वह मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाकी बचे मैचों के बाद 21 दिसंबर से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में भी भाग लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।