कारोबार से जुड़े म्यूचुअल फंड ने 56 फीसदी तक का मुनाफा दिया
नई दिल्ली में म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश का प्रचलन बढ़ रहा है। पिछले साल इन फंडों ने 32 से 56 प्रतिशत का मुनाफा दिया। 10 प्रमुख फंडों ने औसतन 42 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। सितंबर 2021 से इनकी...
नई दिल्ली, एजेंसी। कारोबारी चक्र से जुड़ी म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश का प्रचलन बढ़ रहा है। पिछले साल इन म्यूचुअल फंड ने 32 से 56 प्रतिशत का मजबूत मुनाफा दिया है। इस दौरान प्रमुख कंपनियों की योजनाओं से निवेशकों को 50 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिला है। उद्योग के आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में इस श्रेणी में उपलब्ध 16 ऐसे कोषों में से 10 म्यूचुअल फंड का रिकॉर्ड एक साल से ज़्यादा का है। एक को छोड़कर सभी ने पिछले 12 महीनों में निफ्टी 500 टीआरआई से बेहतर प्रदर्शन किया है। उद्योग के आंकड़ों के अनुसार, इन 10 फंड ने औसतन 42 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, शीर्ष तीन फंड ने इसी अवधि में 35.11 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है। इस श्रेणी की प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) सितंबर, 2021 के 17,238 करोड़ रुपये से दोगुना से अधिक होकर 37,487 करोड़ रुपये हो गई हैं।
बॉक्स-----
क्या होते हैं कारोबारी चक्र म्यूचुअल फंड
कारोबारी चक्र फंड म्यूचुअल फंड का ही एक प्रकार है, जो आर्थिक चक्र के विभिन्न चरणों के दौरान ऐसे शेयरों और क्षेत्रों में निवेश करते हैं, जिनके उस समय की परिस्थितियों के आधार पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद होती है। ये कोष अर्थव्यवस्था की मंदी या शुरुआती सुधार जैसी विभिन्न स्थितियों के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में अपने निवेश को लगाते-निकालते हैं। निवेश विशेषज्ञों का कहना है कि यह शानदार वृद्धि इन कोष में निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी को दर्शाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।