बीते वर्ष वाहनों की बिक्री नौ फीसदी से अधिक बढ़ी
नई दिल्ली में, फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में दोपहिया और यात्री वाहनों की मांग में तेजी आई है। दोपहिया बिक्री 10.78% बढ़कर 1,89,12,959 हो गई। हालांकि, दिसंबर 2024...
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। दोपहिया व यात्री वाहनों की मांग में बीते वर्ष तेजी देखने को मिली है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि दिसंबर में खत्म बीते वर्ष के दौरान वाहनों की खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर 9.11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। 2024 में कुल वाहन पंजीकरण 2,61,07,679 का हुआ है। यह संख्या कैलेंडर वर्ष 2023 में 2,39,28,293 वाहनों की रही थी। फाडा के अध्यक्ष सीएस विग्नेश्वर ने कहा कि बीते वर्ष भीषण गर्मी, केंद्र व राज्यों में चुनाव और असमान मानसून समेत कई चुनौतियां थीं लेकिन इन सभी के बीच खुदरा बाजार में वाहनों की बिक्री में वृद्धि दर्ज की गई है। खासकर दोपहिया वाहनों की बिक्री काफी अच्छी रही है। इसके पीछे मुख्य कारण है कि कंपनियों ने बेहतर आपूर्ति की और नए मॉडल पेश किए। इसी बीच ग्रामीण मांग में काफी तेजी देखने को मिली। उधर, इस अवधि में वित्तीय बाधाएं और बढ़ती इलेक्ट्रिक वाहन प्रतिस्पर्धा से काफी चुनौतियां भी रही हैं। यात्री वाहनों की बिक्री 2024 में 40,73,843 इकाई रही, जो 2023 में 38,73,381 इकाई की तुलना में पांच प्रतिशत से अधिक है। दोपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 10.78 प्रतिशत बढ़कर 2024 में 1,89,12,959 रही है जो वर्ष 2023 में 1,70,72,932 रही थी।
-------------
ई-रिक्शा की बिक्री में सबसे ज्यादा उछाल
आंकड़े बताते हैं कि तिपहिया वाहनों का पंजीकरण सालाना आधार पर 10.49 प्रतिशत बढ़कर 12,21,909 इकाई हो गया जो 2023 में 11,05,942 इकाई था। इसमें भी इलेक्ट्रिक रिक्शा (ई-कार्ट के साथ) की बिक्री सबसे ज्यादा रही है, जिसमें 67.69 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। वर्ष 2024 में 58,940 वाहनों की बिक्री हुई जो वर्ष 2023 में 35,149 रही थी। वहीं, वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 2024 में 10,04,856 इकाई पर स्थिर रही। इसमें सिर्फ 0.07 प्रतिशत की तेजी आई है।
----------
दिसंबर में घटी बिक्री
फाड़ा द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है कि दिसंबर में वाहनों की औसत बिक्री सालाना आधार पर 12.49 प्रतिशत गिर गई है। दिसंबर में देशभर में 17,56,419 वाहन बिके जबकि दिसंबर 2023 में 20,07,042 वाहन बिके थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।