Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSurge in Petrol and Diesel Sales During Festive Season in India

बिजनेस संक्षेप ---बिजनेस संक्षेप ---बिजनेस संक्षेप ---बिजनेस संक्षेप ---

त्यौहारी सीजन के कारण नवंबर में भारत में पेट्रोल और डीजल की खपत में उछाल आया। सरकारी कंपनियों की पेट्रोल बिक्री 8.3 प्रतिशत बढ़कर 31 लाख टन हो गई, जबकि डीजल की मांग 5.9 प्रतिशत बढ़कर 72 लाख टन हो गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 1 Dec 2024 07:30 PM
share Share
Follow Us on

त्यौहारी मांग के चलते पेट्रोल-डीजल की बिक्री में उछाल नई दिल्ली। त्योहारी सीजन के कारण नवंबर में भारत में पेट्रोल और डीजल की खपत में उछाल आया। ईंधन बाजार के 90 प्रतिशत हिस्से पर नियंत्रण रखने वाली तीन सरकारी कंपनियों की पेट्रोल बिक्री नवंबर में 8.3 प्रतिशत बढ़कर 31 लाख टन हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में खपत 28.6 लाख टन थी। डीजल की मांग 5.9 प्रतिशत बढ़कर 72 लाख टन हो गई। पिछले महीनों में मांग में गिरावट देखी गई थी। पेट्रोल की बिक्री में सालाना वृद्धि देखी गई, जबकि मानसून के बाद से डीजल की बिक्री में गिरावट आई है और नवंबर पहला महीना था जिसमें खपत में वृद्धि हुई।

चिप आयात निगरानी में अनिवार्य पंजीकरण हटा

नई दिल्ली। सरकार ने चिप आयात निगरानी प्रणाली के तहत कुछ इलेक्ट्रॉनिक एकीकृत सर्किट के अनिवार्य पंजीकरण को हटा दिया है। इस प्रणाली के तहत इन वस्तुओं के आयातकों को आयात के लिए एक ऑनलाइन प्रणाली में अग्रिम जानकारी प्रदान करनी होगी और पंजीकरण शुल्क की एक निश्चित राशि का भुगतान करके पंजीकरण संख्या प्राप्त करनी होगी। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की अधिसूचना के अनुसार, “चिप आयात निगरानी प्रणाली के तहत अनिवार्य पंजीकरण की आवश्यकता को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है। इन वस्तुओं में इलेक्ट्रॉनिक एकीकृत सर्किट, मेमोरी और एम्पलीफायर शामिल थे।

पीएफआरडीए चेयरपर्सन पद के लिए आवेदन मांगे

नई दिल्ली। सरकार ने पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के चेयरपर्सन दीपक मोहंती के उत्तराधिकारी की तलाश शुरू कर दी है, जिनका कार्यकाल अगले साल मई में खत्म हो रहा है। पीएफआरडीए के चेयरपर्सन पांच साल या 65 वर्ष की आयु तक पद पर रहते हैं। वित्तीय सेवा विभाग ने एक सार्वजनिक सूचना में कहा कि आवेदक के पास आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तक कम से कम दो साल की शेष सेवा होनी चाहिए। आवेदक सरकारी कर्मचारी होना चाहिए और उसने भारत सरकार में सचिव/अतिरिक्त सचिव या राज्य सरकार में इसके समकक्ष स्तर पर कम से कम तीन साल तक काम किया हो।

फोटो खबर

एफपीआई ने नवंबर में 21,612 करोड़ रुपये निकाले

नई दिल्ली। विदेशी निवेशकों ने नवंबर में भारतीय इक्विटी बाजार से 21,612 करोड़ रुपये (2.56 अरब अमेरिकी डॉलर) निकाले। विश्लेषकों के मुताबिक अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में बढ़ोतरी, डॉलर की मजबूती और घरेलू अर्थव्यवस्था में मंदी के चलते विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की बिकवाली जारी है। हालांकि, शुद्ध निकासी अक्टूबर की तुलना में काफी कम हो गई है, जब एफपीआई ने 94,017 करोड़ रुपये (11.2 अरब अमेरिकी डॉलर) की बिकवाली की थी। एफपीआई ने 2024 में अब तक कुल 15,019 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की है।

कंपनियों के लेखा-परीक्षा में सुधार हुआ

नई दिल्ली। एनएफआरए के प्रमुख अजय भूषण प्रसाद पांडेय ने कहा कि पिछले तीन-चार वर्षों में कंपनियों के लेखा-परीक्षा में सुधार हुआ है। उन्होंने बोर्ड के साथ ही लेखा-परीक्षा समिति के सदस्यों को लेखा परीक्षकों के साथ जुड़ने की जरूरत पर जोर दिया, जिससे समय रहते सजग करने और कॉरपोरेट विफलताओं को रोकने में मदद मिलेगी। कंपनी कानून के तहत अक्टूबर 2018 में गठित राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) ने कॉरपोरेट विफलताओं के लिए कैफे कॉफी डे, डीएचएफएल और कुछ अन्य बड़े मामलों सहित 80 से अधिक आदेश पारित किए हैं। दो साल से अधिक समय तक निगरानी संस्था के शीर्ष पर रहने वाले पांडेय ने पीटीआई-भाषा को दिए साक्षात्कार में बताया कि कई लेखा परीक्षक अच्छा काम कर रहे हैं।

ब्रिटिश परिधान कंपनियों के लिए बड़े अवसर

नई दिल्ली। परिधान निर्यात संवर्धन परिषद (एईपीसी) ने रविवार को कहा कि भारत में ब्रिटिश परिधान कंपनियों के लिए आयात के बड़े अवसर हैं। एईपीसी ने कहा कि इन कंपनियों को अगले साल यहां होने वाले मेगा टेक्सटाइल शो में बड़ी संख्या में भाग लेना चाहिए। भारत टेक्स 2025' का आयोजन यहां 14-17 फरवरी, 2025 को भारत मंडपम में और अगले साल 12-15 फरवरी को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में कंपनियां संपूर्ण कपड़ा मूल्य श्रृंखला का प्रदर्शन करेंगी, जिसमें हस्तशिल्प, परिधान मशीनरी, रसायन और रंग जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

इसे सबसे नीचे लगाएं

रूपम रॉय एसबीआई अधिकारी महासंघ के महासचिव चुने गए

नई दिल्ली। रूपम रॉय ने अखिल भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी महासंघ (एआईएसबीओएफ) के महासचिव का पदभार संभाल लिया है। एआईएसबीओएफ ने रविवार को एक बयान में कहा कि चंडीगढ़ में आयोजित छठी कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान आम सहमति से इस संबंध में फैसला किया गया। रॉय ने दीपक के शर्मा का स्थान लिया, जो 30 नवंबर को बैंक से सेवानिवृत्त हुए थे। रॉय अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ (एआईबीओसी) के महासचिव भी हैं। इसके अलावा, भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ (एसबीआईओए), भुवनेश्वर सर्कल के महासचिव अरुण कुमार बिशोई को एआईएसबीओएफ का नया अध्यक्ष चुना गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें