अदालत से:::: काजीरंगा में एलिवेटेड गलियारे का निर्माण जल्द पूरा करें : सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने आशा व्यक्त की है कि एनएचएआई काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में प्रस्तावित 34 किलोमीटर के एलिवेटेड गलियारे को जल्द पूरा करेगा। असम सरकार ने बताया कि यह गलियारा वन्यजीवों की निर्बाध आवाजाही...
नई दिल्ली, एजेंसी। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को उम्मीद जताई भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में 34 किलोमीटर के प्रस्तावित एलिवेटेड गलियारे को जल्द पूरा करेगा। साथ ही कहा कि अन्य हितधारकों से अपेक्षा है कि वे परियोजना को शीघ्र पूरा करने के लिए सहयोग प्रदान करें।
असम सरकार ने शीर्ष अदालत को बताया कि एक सींग वाले गैंडों के लिए प्रसिद्ध इस उद्यान के लिए एलिवेटेड गलियारा प्रस्तावित है, जिससे कि वन्यजीव अभयारण्य के एक से दूसरे हिस्से तक निर्बाध रूप से आवाजाही कर सकें। न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन की पीठ को सरकार ने बताया कि एनएचएआई द्वारा विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पर काम जारी है और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसे प्राथमिकता पर रखा है। शीर्ष अदालत उद्यान से संबंधित एक मामले की सुनवाई कर रही थी, जिसमें सरकार और कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद की ओर से हलफनामे दायर किए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।