Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीSupreme Court to Hear Petition Against Websites Mocking Sikhs

अदालत से::::: सिखों पर चुटकुले वाले वेबसाइटों के खिलाफ होगी सुनवाई

नई दिल्ली, एजेंसी। सिखों पर चुटकुले जारी करने और उनकी खराब छवि

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 21 Nov 2024 08:46 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी।

सिखों पर चुटकुले जारी करने और उनकी खराब छवि पेश करने से जुड़ीं वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आठ सप्ताह बाद सुनवाई करेगा।

न्यायमूर्ति बीआर गवई और न्यायमूर्ति केवी विश्वनाथन की पीठ ने गुरुवार को कहा कि यह एक महत्वपूर्ण मामला है। याचिकाकर्ता हरविंदर चौधरी ने पीठ को सूचित किया कि वह अपने सुझावों के साथ-साथ मामले में अन्य पक्षों के सुझावों को मिलाकर एक संक्षिप्त संकलन दाखिल करेंगी। इसके लिए पीठ ने उन्हें आठ सप्ताह का समय दिया और मामले को इसके बाद के लिए सूचीबद्ध कर दिया। सुनवाई के दौरान, चौधरी ने सिख समुदाय की उन महिलाओं की शिकायतों पर प्रकाश डाला जिनका उनके पहनावे के लिए उपहास किया गया। स्कूलों में सिख बच्चों से संबंधित समस्याओं के बारे में भी बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें