Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीSupreme Court Seeks Response from Andhra Police in YS Vivekananda Reddy Murder Case

अदालत से:::: विवेकानंद रेड्डी हत्याकांड में आंध्र प्रदेश पुलिस को नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व कांग्रेस सांसद वाईएस विवेकानंद रेड्डी की हत्या से जुड़ी याचिका पर आंध्र प्रदेश पुलिस से जवाब मांगा। इसमें उनकी बेटी और सीबीआई अधिकारी के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही रद्द करने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 Nov 2024 11:19 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पूर्व कांग्रेस सांसद वाईएस विवेकानंद रेड्डी की हत्या से जुड़ी याचिका पर आंध्र प्रदेश पुलिस और अन्य से जवाब मांगा। याचिका में रेड्डी की बेटी और हत्या की जांच में शामिल सीबीआई अधिकारी के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही रद्द करने की मांग की गई थी। शीर्ष अदालत ने एक अलग याचिका पर भी नोटिस जारी किया जिसमें पूर्व सांसद की 2019 में हुई हत्या के आरोपियों में से एक वाईएस अविनाश रेड्डी को जमानत देने को चुनौती दी गई थी। मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ इस हत्याकांड से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी। विवेकानंद आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के चाचा थे। जबकि अविनाश, जगन मोहन के चचेरे भाई हैं और उनके पिता वाईएस भास्कर रेड्डी को विवेकानंद की हत्या में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें