Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSunil Gavaskar Criticizes Ashwin s Retirement Timing Amid Australian Series

खेल : सीरीज खत्म होने तक रुकना चाहिए था : गावस्कर

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के समय की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खत्म होने तक इंतजार करना चाहिए था। इससे टीम...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Dec 2024 06:16 PM
share Share
Follow Us on

ब्रिस्बेन। पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने अश्विन की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के समय को लेकर आलोचना की है। उन्होंने बुधवार को कहा वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज समाप्त होने तक इंतजार कर सकता था क्योंकि भारतीय टीम के पास अगले दो टेस्ट मैच के लिए एक सदस्य कम हो गया है। उन्होंने कहा, वह कह सकता था कि देखिए सीरीज समाप्त होने के बाद मैं भारतीय टीम में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहूंगा। इसका क्या मतलब है। धौनी ने भी इसी तरह से 2014–15 की सीरीज के दौरान तीसरे टेस्ट मैच के बाद संन्यास ले लिया था। इससे टीम में एक सदस्य कम हो जाता है। चयन समिति ने किसी उद्देश्य से ही इस दौरे के लिए इतने अधिक खिलाड़ियों का चयन किया है। अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो वह टीम में शामिल रिजर्व खिलाड़ियों में से किसी का चयन कर सकते हैं।

गावस्कर ने कहा, सिडनी ऐसी जगह है जहां स्पिनरों को बहुत अधिक मदद मिलती है। भारत वहां दो स्पिनरों के साथ खेल सकता है। उसे उस मैच के लिए टीम में होना चाहिए था। मैं नहीं जानता कि मेलबर्न की पिच कैसी होगी। अमूमन आपका ध्यान श्रृंखला के आखिरी मैच पर जाता है। उनसे पूछा गया कि क्या अश्विन की जगह लेने के लिए वाशिंगटन सुंदर को तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है सुंदर उनसे आगे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें