हम पहले धन जुटाने, फिर बांटने में करते हैं विश्वास : भाजपा
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने विश्वसनीयता का संकट खड़ा किया है। उन्होंने कांग्रेस के अधूरे वादों का हवाला देते हुए कहा कि...
- सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे पर किया पलटवार - कहा, कांग्रेस ने खड़ा किया विश्वसनीयता का संकट
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भाजपा ने कांग्रेस के आरोपों और दावों को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा है कि भाजपा किसी भी वादे को पूरा करने के लिए पहले धन जुटाने और फिर बांटने में विश्वास करती है। दूसरी तरफ कांग्रेस भ्रष्टाचार के सृजन और धन के विनाश के पक्ष में है। भाजपा प्रवक्ता एवं सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष शुक्रवार को या उससे एक दिन पहले सच बोल रहे थे। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष ने पहले जो बात कही थी, उस पर पर्दा डालने के दबाव में भाजपा पर हमला बोला है।
भाजपा वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध
त्रिवेदी ने विभिन्न राज्यों में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारों के कथित अधूरे वादों का हवाला देते हुए खरगे के बयान पर तीखा हमला बोला। त्रिवेदी का यह बयान कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के इस दावे के एक दिन बाद आया कि मोदी की गारंटी लोगों के साथ एक क्रूर मजाक है। त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोगों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है, जबकि कांग्रेस विश्वसनीयता का संकट खड़ा करने के लिए है। बीते एक दशक में भारतीय अर्थव्यवस्था में वृद्धि हुई है, ऐसे में भाजपा ने पहले धन जुटाया और फिर इसके आवंटन के जरिये धीरे-धीरे अपनी कल्याणकारी योजनाओं का दायरा बढ़ाया, जिसमें स्वास्थ्य बीमा से लेकर मुफ्त अनाज और किसानों के लिए नकद हस्तांतरण तक शामिल है।
हमने जो कहा, पूरा किया
अधूरे चुनावी वादों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग के बीच सुधांशु त्रिवेदी ने मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर के निर्माण, अनुच्छेद-370 के उन्मूलन, गरीबों के लिए 14 करोड़ से अधिक घरों के निर्माण, 51 करोड़ से अधिक जनधन खाते खोले जाने और आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ भारत के सख्त रुख का हवाला देते हुए कहा कि उनकी सरकार ने जो कहा उसे पूरा किया।
खरगे के एक-एक आरोपों का दिया जवाब
भाजपा नेता ने कहा कि वरिष्ठ पदों पर सेवाएं देने वाले कांग्रेस के अनुभवी सदस्य के रूप में खरगे ने पीवी नरसिम्हा राव और प्रणब मुखर्जी जैसे नेताओं को देखा, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में चतुराई से अर्थव्यवस्था को संभाला था, लेकिन अब राहुल गांधी के प्रभाव के कारण वह पार्टी को शहरी नक्सलियों की गिरफ्त में देख रहे हैं। विभिन्न मुद्दों पर खरगे के आरोपों को खारिज करते हुए त्रिवेदी ने कहा कि ईपीएफओ आंकड़ों से पता चलता है कि इसके खाताधारकों की संख्या एक दशक पहले 11 करोड़ के मुकाबले अब 25 करोड़ हो गई है। उन्होंने गरीबों के लिए घरों के साथ-साथ 74 हवाई अड्डों और प्रति दिन 37 किलोमीटर सड़क के निर्माण सहित कई बुनियादी ढांचा कार्यों का हवाला दिया और कहा कि इन सभी गतिविधियों से बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन हुआ। जब कर्नाटक में भाजपा सत्ता में थी, तब यह निवेश आकर्षित करने के मामले में शीर्ष पर था, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन के शासन में महाराष्ट्र पिछड़ गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।