Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीSuccessful Test of Indigenous Vertical Launch Short Range Surface-to-Air Missile by DRDO and Indian Navy

जमीन से हवा में मार करने वाली स्वदेशी मिसाइल का परीक्षण सफल

- वीएल-एसआरएसएएम ने लक्ष्य को सफलतापूर्वक निशाना बनाया - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- हथियार

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 12 Sep 2024 03:53 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय नौसेना ने गुरुवार को ओडिशा के चांदीपुर में ‘वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल (वीएल-एसआरएसएएम) का सफल परीक्षण किया। यह मिसाइल पूरी तरह से स्वदेशी है। परीक्षण के दौरान मिसाइल ने लक्ष्य को सफलतापूर्वक निशाना बनाया। यह परीक्षण चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) में किया गया। अधिकारियों के अनुसार, यह परीक्षण जमीन पर बने एक वर्टिकल लॉन्चर से कम ऊंचाई पर तेज गति वाले हवाई लक्ष्य के विरुद्ध किया गया। इस स्वदेशी मिसाइल के परीक्षण की निगरानी इसके विकास में शामिल विभिन्न डीआरडीओ प्रयोगशालाओं के वरिष्ठ वैज्ञानिकों और भारतीय नौसेना के प्रतिनिधियों ने की।

हथियार प्रणालियों के नए तत्वों को परखाः

परीक्षण के दौरान ‘प्रॉक्सिमिटी फ्यूज (लेजर तरंग आधारित फ्यूज) और ‘सीकर सहित हथियार प्रणाणिलों के विभिन्न नए तत्वों को परखा गया। मिसाइल प्रणाली के प्रदर्शन को रडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम (ईओटीएस) और आईटीआर द्वारा तैनात टेलीमेट्री जैसे विभिन्न उपकरणों ने रिकॉर्ड किया।

रक्षा मंत्री ने सराहाः

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीएल-एसआरएसएएम के सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ, भारतीय नौसेना और संबंधित टीमों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस परीक्षण ने इस हथियार प्रणाली की उच्च स्तर की विश्वसनीयता को फिर से प्रमाणित किया है।

रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ अध्यक्ष ने भी मिसाइल के परीक्षण में शामिल सभी टीमों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह प्रणाली भारतीय नौसेना की ताकत में बढ़ोतरी करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें