विरोध : एम्स के ऑप्टेमेटेरी छात्र की 19वें दिन भी हड़ताल जारी
दिल्ली के एम्स में बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री के छात्रों का 19वें दिन भी प्रदर्शन जारी है। वे मानक करिकुलम लागू करने की मांग कर रहे हैं ताकि उन्हें परीक्षा की तैयारी के लिए समय मिल सके। छात्रों का आरोप है...
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। एम्स दिल्ली में बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री के लिए मानक करिकुलम उपलब्ध नहीं होने पर छात्रों का 19वें दिन शुक्रवार को भी प्रदर्शन जारी रहा। वे अपनी विभिन्न मांगों को लेकर निदेशक के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे हैं। दरअसल, छात्र नए करिकुलम लागू करने की मांग कर रहे हैं, ताकि उन्हें पाठ्यक्रम से लेकर मौखिक और व्यावहारिक परीक्षा की लिखित जानकारी उपलब्ध हो सके। साथ ही कोर्स कैलेंडर के मुताबिक वह अपनी शैक्षिक तैयारियां पूरी कर सकें। छात्रों का कहना था कि अचानक बताया जाता है कि इस तारीख से आपकी परीक्षा है। इस वजह से छात्रों को परीक्षा की समयबद्ध तैयारी करने का अवसर नहीं मिल पाता है।
छात्रों का आरोप है कि मानक करिकुलम के बाबत केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से करीब आठ साल पहले एम्स प्रशासन को निर्देश जारी कर चुका है, मगर आज तक लागू नहीं किया गया है। छात्रों ने बताया कि फैकल्टी भी पर्याप्त संख्या में नहीं हैं। इस कोर्स की पढ़ाई दूसरे कोर्स के फैकल्टी या प्रोफेसर कराते हैं। उनके सभी साथियों को हॉस्टल की सुविधा भी नहीं मिल पाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।