Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsStudent Union Elections Protest CPI M Student Wing Attacks West Bengal Education Minister

छात्रों ने शिक्षा मंत्री की कार का शीशा तोड़ा, हाथ में आई चोट

कोलकाता में छात्रों ने छात्र संघ चुनावों की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु का घेराव किया। इस दौरान मंत्री को चोटें आईं और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। घटना जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर में हुई,...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 1 March 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
छात्रों ने शिक्षा मंत्री की कार का शीशा तोड़ा, हाथ में आई चोट

कोलकाता, एजेंसी। राज्य में जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव की घोषणा की मांग को लेकर सीपीआई (एम) के छात्र संगठन एसएफआई सहित अन्य संगठनों के सदस्यों ने शनिवार को जादवपुर विश्वविद्यालय परिसर में पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु का घेराव किया और उनके वाहन की विंडस्क्रीन को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना के दौरान मंत्री के हाथ में चोटें आई। साथ ही वह बेचैनी भी महसूस करने लगे। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जादवपुर विश्वविद्यालय में पश्चिम बंगाल कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रोफेसर्स एसोसिएशन की वार्षिक जनरल मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए बसु गए थे। मीटिंग के बाद वह प्रदर्शनकारी छात्रों से बात करना चाहते थे, लेकिन इसी दौरान करीब सौ छात्रों ने उन्हें घेर लिया और कार का शीशा तोड़ दिया। बासु ने बताया कि एसएफआई ने मुझे एक मेमोरेंडम सौंपा, इसके बाद छात्रों की उग्र भीड़ ने मुझे घेर लिया। इस दौरान भी उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्र वार्ता करने को तैयार नहीं दिखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें