Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीStudent Group Claims Non-Vegetarian Food Banned in IIT Bombay Canteen

आईआईटी बॉम्बे की कैंटीन में मांसाहारी भोजन पर बैन का आरोप

मुंबई में एक छात्र संगठन ने आरोप लगाया कि आईआईटी बॉम्बे की एक कैंटीन में मांसाहारी भोजन की अनुमति नहीं दी जा रही है। आंबेडकर पेरियार फुले स्टडी सर्किल (एपीपीएससी) ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि कैंटीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 Aug 2024 05:47 PM
share Share

मुंबई, एजेंसी। एक छात्र संगठन ने आरोप लगाया कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे की एक कैंटीन में मांसाहारी भोजन की अनुमति नहीं दी जा रही है। आंबेडकर पेरियार फुले स्टडी सर्किल (एपीपीएससी) की आईआईटी बॉम्बे इकाई ने ‘एक्स पर एक पोस्ट में दावा किया कि कैंटीन में मांसाहारी भोजन की अनुमति नहीं है। पोस्ट में कहा गया, आईआईटी बॉम्बे के शाकाहारी फिर से लौट आए हैं। इस कैंटीन में ठीक से बंद डाइनिंग एरिया भी मौजूद नहीं है, लेकिन वे शुद्ध-शाकाहारियों के लिए अधिक स्थान बनाने के लिए आमादा हैं। बता दें कि संस्थान के परिसर में कई कैंटीन हैं।

इस पोस्ट के साथ एक नोटिस की तस्वीर भी जारी की गई। नोटिस में लिखा है, अमूल कैंटीन एक शुद्ध शाकाहारी भोजनालय है। कैंटीन के भोजन क्षेत्र में मांसाहारी सामान लाना सख्त मना है। इस मामले में आईआईटी बॉम्बे की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें