आईआईटी बॉम्बे की कैंटीन में मांसाहारी भोजन पर बैन का आरोप
मुंबई में एक छात्र संगठन ने आरोप लगाया कि आईआईटी बॉम्बे की एक कैंटीन में मांसाहारी भोजन की अनुमति नहीं दी जा रही है। आंबेडकर पेरियार फुले स्टडी सर्किल (एपीपीएससी) ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि कैंटीन...
मुंबई, एजेंसी। एक छात्र संगठन ने आरोप लगाया कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे की एक कैंटीन में मांसाहारी भोजन की अनुमति नहीं दी जा रही है। आंबेडकर पेरियार फुले स्टडी सर्किल (एपीपीएससी) की आईआईटी बॉम्बे इकाई ने ‘एक्स पर एक पोस्ट में दावा किया कि कैंटीन में मांसाहारी भोजन की अनुमति नहीं है। पोस्ट में कहा गया, आईआईटी बॉम्बे के शाकाहारी फिर से लौट आए हैं। इस कैंटीन में ठीक से बंद डाइनिंग एरिया भी मौजूद नहीं है, लेकिन वे शुद्ध-शाकाहारियों के लिए अधिक स्थान बनाने के लिए आमादा हैं। बता दें कि संस्थान के परिसर में कई कैंटीन हैं।
इस पोस्ट के साथ एक नोटिस की तस्वीर भी जारी की गई। नोटिस में लिखा है, अमूल कैंटीन एक शुद्ध शाकाहारी भोजनालय है। कैंटीन के भोजन क्षेत्र में मांसाहारी सामान लाना सख्त मना है। इस मामले में आईआईटी बॉम्बे की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।