Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीStrong wind and drizzle provided some relief from pollution

तेज हवा और बूंदाबांदी ने दी प्रदूषण से थोड़ी राहत

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता राजधानी में शुक्रवार सुबह बूंदाबांदी और तेज हवाओं के चलते...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 12 March 2021 06:00 PM
share Share

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता

राजधानी में शुक्रवार सुबह बूंदाबांदी और तेज हवाओं के चलते लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है। हालांकि, दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक अभी भी खराब श्रेणी में बना हुआ है। सफर का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच में प्रदूषण के स्तर में और सुधार होगा।

दिल्ली के लोग लगातार ही प्रदूषण से भरी खराब हवा में सांस ले रहे हैं। गुरुवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 242 के अंक पर पहुंच गया था। शुक्रवार सुबह दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई, जिससे लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, शुक्रवार का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 218 के अंक पर यानी खराब श्रेणी में रहा। बीते चौबीस घंटों में समें 24 अंकों का सुधार हुआ है। हालांकि, दिल्ली के दो इलाके अभी भी ऐसे हैं जहां का सूचकांक 300 के अंक के ऊपर यानी बेहद खराब श्रेणी में है।

दिल्ली के नरेला का औसत सूचकांक 326 और बवाना का सूचकांक 318 के अंक पर रहा। सफर का अनुमान है कि अगले दो दिनों के बीच होने वाली मौसम की गतिविधि के चलते प्रदूषक तत्व कुछ हद तक साफ होंगे। इससे वायु प्रदूषण का स्तर 200 के अंक के नीचे आने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख