Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीStrong Investor Interest in Small and Mid-Cap Mutual Funds 30 342 Crore Invested

मिड और स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड ने निफ्टी-सेंसेक्स से ज्यादा मुनाफा दिया

या मिड और स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड ने 25 फीसदी की तेजी डीसी लगाएं

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 20 Oct 2024 06:18 PM
share Share

नई दिल्ली, एजेंसी। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) के दौरान छोटी और मझोली कंपनियों (स्मॉल और मिड कैप) से जुड़ी म्यूचुअल फंड योजनाओं के प्रति निवेशकों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया है। इन योजनाओं में करीब 30,342 करोड़ रुपये का निवेश आया है। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। मिड-कैप और स्मॉल-कैप सूचकांकों ने चालू वित्त वर्ष में अबतक क्रमशः लगभग 20 प्रतिशत और 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। यह निफ्टी और सेंसेक्स की तुलना में बेहतर प्रदर्शन है। इन योजनाओं में निवेश करने वाले निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न (प्रतिफल) मिला है, जिसके चलते इनके प्रति उनका आकर्षण बना हुआ है। आंकड़ों के अनुसार, पहली छमाही में मिड-कैप म्यूचुअल फंड में 14,756 करोड़ रुपये और स्मॉल-कैप में 15,586 करोड़ रुपये का निवेश आया। इस तरह कुल आंकड़ा 30,342 करोड़ रुपये बैठता है। पिछले साल समान अवधि में मिड-कैप और स्मॉल-कैप कोषों में प्रवाह 32,924 करोड़ रुपये रहा था।

खास बात यह है कि सेबी स्मॉल-कैप और मिड-कैप कोषों में ऊंचे प्रवाह को लेकर चिंता जता चुका है। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि निवेशक उच्च रिटर्न देने की क्षमता के कारण स्मॉल-कैप और मिड-कैप म्यूचुअल फंड में निवेश जारी रखेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें