Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsStrict Measures Against Violence in Manipur New Governor Ajay Bhalla Focuses on Peace and Legal Actions

मणिपुर में हिंसा फैलाने वालों पर राज्यपाल सख्त

मणिपुर में हिंसा फैलाने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। नए राज्यपाल अजय भल्ला ने वार्ताओं के जरिए शांति के प्रयास तेज करने का संकेत दिया है। उन्होंने राज्य पुलिस को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम का...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 7 Jan 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। मणिपुर में हिंसा फैलाने वाले तत्वों पर बेहद सख्त रवैया अपनाया जाएगा। नए राज्यपाल के रूप में पूर्व गृह सचिव अजय भल्ला ने कार्यभार संभालने के बाद से लगातार संकेत दिया है कि वार्ताओं के माध्यम से शांति के प्रयास तेज होंगे। साथ ही अशांति और हिंसा का रास्ता अपनाने वालों को सख्त कानूनी प्रावधानों के दायरे में लाया जाएगा। अजय भल्ला ने समीक्षा बैठकों में सुझाव दिया है कि राज्य पुलिस राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 जैसे कानूनी विकल्पों का उपयोग करे। जिसमें बिना ट्रायल के उपद्रवियों को एक साल तक हिरासत में रखने का प्रावधान है। राज्यपाल एकीकृत कमान की बैठक करके कड़े सुरक्षा निर्देश दे चुके हैं।

एक अधिकारी ने कहा कि गृह सचिव के रूप में कानून व्यवस्था संभालने की अजय भल्ला की विशेषज्ञता मणिपुर की शांति बहाली में कारगर हो सकती है। भल्ला ने गुमराह युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों पर भी फोकस करने को कहा है। उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों से राज्य में हिंसा को बढ़ावा देने वाले प्रमुख संदिग्धों के डोजियर तैयार करने और उनके खिलाफ व्यापक कार्रवाई शुरू करने को भी कहा है।

गौरतलब है कि मणिपुर में शांति के लिए वार्ताओं का दौर भी जारी है और विभिन्न समुदायों के बीच मतभेदों को कम करने का प्रयास भी चल रहा है। गृह मंत्रालय का प्रयास है कि मतभेद के बिंदुओं को कुकी और मैतेई समुदाय आपस में कम करें। बाद में शेष अनसुलझे मुद्दों पर केंद्र सरकार दखल देकर उन्हें हल करने का प्रयास करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें