Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीStolen Churchill Painting Returned to Canada After Two-Year Search

विंस्टन चर्चिल का चोरी हुआ चित्र दो साल बाद इटली से बरामद

कनाडा वापस लाई जाएगी तस्वीर रोम, एजेंसी। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल विंस्टन चर्चिल का चोरी हुआ चित्र दो साल बाद इटली से बरामद

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 20 Sep 2024 06:43 PM
share Share

कनाडा वापस लाई जाएगी तस्वीर रोम, एजेंसी। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल का कनाडा के एक होटल से चोरी हुआ चित्र ‘द रोरिंग लॉयन दो साल की तलाश के बाद इटली में मिला जिसे गुरुवार को कनाडा की राजदूत को सौंप दिया गया। कनाडा और इटली के प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इटली की अर्द्धसैन्य पुलिस ने चर्चिल की यह तस्वीर रोम स्थित कनाडाई दूतावास में आयोजित एक समारोह में कनाडा की राजदूत एलिसा गोल्डबर्ग को सौंप दी।

एलिसा ने चित्र को खोजने के लिए इटली और कनाडा के जांचकर्ताओं द्वारा किए गए सहयोग की सराहना की। ओटावा के फोटोग्राफर यूसुफ कर्श ने 1941 में चर्चिल की यह तस्वीर खींची थी, लेकिन इसे ओटावा के ‘फेयरमोंट शैटो लॉरियर होटल से चुरा लिया गया था।

कनाडा पुलिस ने बताया कि तस्वीर 2021 में क्रिसमस और छह जनवरी 2022 के बीच किसी समय होटल से चुरा ली गई थी और उसकी जगह एक नकली चित्र लगा दिया गया था। पुलिस ने ओंटारियो के पोवासन से 43 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उस पर चित्र चुराने एवं इसकी तस्करी करने का आरोप लगाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें