Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीStock markets rebound after three days of decline Sensex rises by 875 points

सेंसेक्स 875 अंक चढ़ा, निफ्टी फिर 24,000 के पार

मुंबई के स्थानीय शेयर बाजारों में तीन दिनों की गिरावट के बाद बुधवार को विराम लगा, जिससे बीएसई सेंसेक्स 875 अंक चढ़ गया। एनएसई निफ्टी भी 24,000 अंक के स्तर को पार कर गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 Aug 2024 12:15 PM
share Share

मुंबई, एजेंसी। स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को पिछले तीन दिन से जारी गिरावट पर विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 875 अंक चढ़ गया। वहीं एनएसई निफ्टी फिर से 24,000 अंक के स्तर को पार कर गया। दुनिया के अन्य प्रमुख बाजारों में तेजी तथा निचले स्तर पर शेयरों की लिवाली से बाजार में मजबूती आई। सेंसेक्स 874.94 अंक उछलकर 79,468.01 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,046.13 अंक चढ़कर 79,639.20 अंक पर पहुंच गया था। निफ्टी भी 304.95 अंक की बढ़त के साथ 24,297.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 345.15 अंक उछलकर 24,337.70 अंक पर पहुंचा था।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से अडानी पोर्ट्स एंड सेज 3.42 प्रतिशत और पावरग्रिड 3.39 प्रतिशत मजबूत हुए। इसके अलावा टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और लार्सन एंड टुब्रो प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। इसके उलट नुकसान में रहने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा और टाइटन शामिल हैं। इस तेजी में ज्यादातर क्षेत्रों का योगदान रहा। लेकिन धातु, ऊर्जा और औषधि क्षेत्र सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले क्षेत्र रहे।

जानकारों ने कहा, बैंक ऑफ जापान के डिप्टी गवर्नर के वित्तीय अस्थिरता के दौरान ब्याज दर नहीं बढ़ाने के फिर से आश्वासन के बाद वैश्विक बाजारों में उल्लेखनीय तेजी आई। घरेलू बाजार में चौतरफा लिवाली हुई। रियल्टी क्षेत्र में इंडेक्सशेन लाभ फिर से लागू किये जाने से जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी रही। मझोली कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाला बीएसई मिडकैप 2.63 प्रतिशत उछला जबकि छोटी कंपनियों से संबद्ध स्मॉलकैप सूचकांक 2.39 प्रतिशत के लाभ में रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख