Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsStock Market Rises for Third Consecutive Day Driven by HDFC Bank and Reliance Industries

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी

टीसी लगाएं --- मुंबई, एजेंसी। मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच मंगलवार को एचडीएफसी

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 3 Dec 2024 07:03 PM
share Share
Follow Us on

मुंबई, एजेंसी। मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच मंगलवार को एचडीएफसी बैंक एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे प्रमुख शेयरों में खरीदारी आने से शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन तेजी बनी रही। इस दौरान सेंसेक्स 597 अंक और निफ्टी 181 अंक चढ़कर बंद हुए। इसी के साथ निफ्टी एक माह के शीर्ष स्तर पहुंच गया। सेंसेक्स 597.67 अंक यानी 0.74 प्रतिशत उछलकर 80,845.75 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 701.02 अंक बढ़कर 80,949.10 पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 181.10 अंक यानी 0.75 प्रतिशत बढ़कर 24,457.15 पर पहुंच गया। जोरदार खरीदारी से निफ्टी के 50 में से 41 स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए.

सेंसेक्स के समूह में शामिल शेयरों में से अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज भी बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी तरफ भारती एयरटेल, आईटीसी, सन फार्मा, एशियन पेंट्स और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

बॉक्स --

विदेशी निवेशकों ने खरीदारी बढ़ाई

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 3664 करोड़ मूल्य के शेयरों की खरीदारी की। इससे पहले उन्होंने बीते दिन 238.28 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की थी। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,588.66 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें