Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीStock Market Recovery Sensex Rises 240 Points Amid Buying in Banking IT and Auto Shares

बिकवाली के दवाब से शेयर बाजार उबरा

मंगलवार को बैंकिंग, सूचना प्रौद्योगिकी और वाहन शेयरों में खरीदारी के चलते शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थम गया। सेंसेक्स 240 अंक और निफ्टी 65 अंक चढ़कर बंद हुए। हालांकि, विदेशी संस्थागत निवेशकों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 Nov 2024 06:16 PM
share Share

मुंबई, एजेंसी। बैंकिंग, सूचना प्रौद्योगिकी और वाहन शेयरों में खरीदारी के चलते मंगलवार को शेयर बाजार में पिछले कई दिन से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया। इस दौरान सेंसेक्स करीब 240 अंक और निफ्टी करीब 65 अंक चढ़कर बंद हुए। पिछले सात कारोबारी सत्रों में निफ्टी 1,030 अंक से अधिक टूटा था। कारोबारियों ने कहा कि घरेलू संस्थागत निवेशकों की लगातार खरीदारी से भी बाजार धारणा को समर्थन मिला। हालांकि विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली का सिलसिला जारी रहा। विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को करीब 3400 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

दिन के कारोबार में सेंसेक्स 1,112.64 अंक बढ़कर 78,451.65 अंक पर पहुंच गया था। निफ्टी भी दिन में 300 अंक से अधिक उछलकर 23,780 अंक के स्तर पर पहुंच गया था। कारोबार के अंत में रिलायंस इंडस्ट्रीज में आई गिरावट ने बाजार की तेजी को सीमित कर दिया।

बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, एफआईआई की बिकवाली, कंपनियों के उम्मीद से कमजोर तिमाही नतीजों और मजबूत अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल के कारण बाजार पर दबाव बना हुआ है। निवेशक मुनाफावसूली के लिए हर मौके का इस्तेमाल कर रहे हैं। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के कारण प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और एनएसई 20 नवंबर को बंद रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें