संशोधित:: बिजनेस --- मुहूर्त सत्र में बाजार की तेज छलांग
नई दिल्ली में नए संवत वर्ष के अवसर पर विशेष मुहूर्त कारोबारी सत्र में शेयर बाजार ने जोरदार तेजी दिखाई। सेंसेक्स 335.06 अंक बढ़कर 79,724.12 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 94 अंकों की बढ़त के साथ 24,300 पर...
नई दिल्ली, एजेंसी। नए संवत वर्ष की शुरुआत के अवसर पर शुक्रवार को आयोजित विशेष मुहूर्त कारोबारी सत्र में शेयर बाजार ने जोरदार बढ़त दर्ज की। सेंसेक्स 335.06 अंक उछलकर 79,724.12 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 94 अंकों की बढ़त के साथ 24,300 के स्तर पर बंद हुआ। विशेष मुहुर्त कारोबारी सत्र का आयोजन शाम छह बजे से सात बजे तक किया गया। मुहूर्त कारोबार दीवाली के अवसर पर शेयर बाजारों द्वारा आयोजित एक घंटे का प्रतीकात्मक कारोबारी सत्र है, जो नए संवत वर्ष की शुरुआत को दर्शाता है। इस दौरान सेंसेक्स तेजी के साथ खुला और बैंकिंग, वाहन और तेल एवं गैस शेयरों में खरीदारी के चलते पूरे सत्र में बढ़त में रहा। इस दौरान सेंसेक्स ने 80,023.75 के ऊपरी और 79,655.55 के निचले स्तर को छुआ।
इन शेयरों में रही तेजी
सेंसेक्स की कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा में सर्वाधिक 3.29 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। इसके अलावा अदाणी पोर्ट्स में 1.26 प्रतिशत, टाटा मोटर्स में 1.14 प्रतिशत तथा एक्सिस बैंक में 0.92 प्रतिशत की तेजी आई। इसके अलावा नेस्ले, एनटीपीसी, रिलायंस, आईटीसी, टाइटन, कोटक बैंक, इंफोसिस तथा टीसीएस के शेयरों में भी तेजी रही। दूसरी तरफ एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा तथा आईसीआईसीआई बैंक के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
बॉक्स ---
बीते संवत वर्ष में निवेशकों ने 124 लाख करोड़ कमाए
बीतेगुरुवार को खत्म हुए पिछले संवत 2080 में बीएसई सेंसेक्स कुल 14,484.38 अंक यानी 22.31 प्रतिशत उछला। इस दौरान निफ्टी में भी 4,780 अंक यानी 24.60 प्रतिशत की तेज बढ़त दर्ज की गई। बीते संवत वर्ष के दौरान निवेशकों की संपत्ति 124.42 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 4,44,71,429.92 करोड़ रुपये (5,290 अरब अमेरिकी डॉलर) हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।