बाजार में गिरावट से निवेशकों के 5.29 लाख करोड़ रुपये डूबे
नई दिल्ली, शेयर बाजार में मंगलवार को तेज गिरावट आई, जिससे निवेशकों को 5.29 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। सेंसेक्स 820.97 अंक गिरकर 78,675.18 पर बंद हुआ। विदेशी निवेशकों की निकासी और कंपनियों के कमजोर...
नई दिल्ली, एजेंसी। शेयर बाजार में तेज गिरावट के चलते मंगलवार को निवेशकों के 5.29 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गए। इस दौरान सेंसेक्स 800 अंक से अधिक गिर गया। कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों, विदेशी निवेशकों की निकासी जारी रहने और एशियाई तथा यूरोपीय बाजारों में कमजोर रुझान से स्थानीय बाजारों में कमजोरी आई। सेंसेक्स 820.97 अंक गिरकर 78,675.18 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में यह 948.31 अंक या 1.19 प्रतिशत गिरकर 78,547.84 पर आ गया था। निफ्टी 257.85 अंक की गिरावट के साथ 23,883.45 अंक पर बंद हुआ।
जानकारों के मुताबिक बाजार में गिरावट के लिए दो कारक काम कर रहे हैं। पहला, विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा लगातार की जा रही बिकवाली और दूसरा, घरेलू संस्थागत निवेशक द्वारा निरंतर की जा रही खरीदारी। इसकी खरीदारी ने बाजार में गिरावट को कुछ थामने में मदद की है। आने वाले दिनों में बाजार का रुख कैसा रहेगा यह इन दो कारकों पर निर्भर करेगा।
बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 1.26 प्रतिशत और मिडकैप में 0.98 प्रतिशत की गिरावट आई। क्षेत्रवार सूचकांकों की बात करें तो बिजली में 2.79 प्रतिशत, उपयोगिताओं में 2.20 प्रतिशत, पूंजीगत सामान में 2.14 प्रतिशत, वाहन में 1.95 प्रतिशत, औद्योगिक उत्पादों में 1.82 प्रतिशत और धातु में 1.52 प्रतिशत की गिरावट हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।