Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीStock Market Declines Amid Reliance and HDFC Bank Sell-Off Retail Inflation Hits 9-Month High

खुदरा मुद्रास्फीति बढ़ने से सेंसेक्स 153 अंक गिरा

मुंबई में शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में बिकवाली देखी गई। सेंसेक्स 152.93 अंक गिरकर 81,820.12 पर बंद हुआ। खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर में 5.49...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 15 Oct 2024 07:10 PM
share Share

मुंबई, एजेंसी। रिलायंस इंडस्ट्रीज एवं एचडीएफसी बैंक के शेयरों में बिकवाली और सितंबर में खुदरा मुद्रास्फीति के नौ महीनों के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद स्थानीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 153 अंक और निफ्टी 70 अंक के नुकसान में रहा। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स अपनी शुरुआती बढ़त को गंवाते हुए 152.93 अंक गिरकर 81,820.12 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 337.48 अंक गिरकर 81,635.57 के निचले स्तर पर आ गया था। निफ्टी भी 70.60 अंक गिरकर 25,057.35 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक और मारुति सुजुकी के शेयरों में गिरावट रही। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ पांच प्रतिशत गिरा है। इस नतीजे का असर कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन पर पड़ा और इसमें बिकवाली देखी गई। दूसरी तरफ आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, अदाणी पोर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी एचसीएल टेक का जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 10.51 प्रतिशत बढ़कर 4,235 करोड़ रुपये हो गया है। इससे कंपनी के शेयरों में तेजी का रुख रहा।

ब्याज दर कटौती में देरी की संभावना बढ़ी

जानकारों ने कहा, मिलेजुले वैश्विक रुझानों और हल्की मुनाफावसूली होने से घरेलू बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। कच्चे तेल की कीमत गिरना घरेलू बाजार के लिए फायदेमंद है लेकिन यह कमजोर वैश्विक मांग को भी दर्शाता है। इसके अलावा खुदरा मुद्रास्फीति बढ़ने से ब्याज दरों में कटौती में भी देरी हो सकती है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने सितंबर में खुदरा मुद्रास्फीति दर को नौ महीने के उच्च स्तर 5.49 प्रतिशत पर पहुंचा दिया। बीएसई स्मालकैप सूचकांक में 1.05 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई जबकि मिडकैप सूचकांक में 0.25 प्रतिशत की बढ़त रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें