Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsStock Market Decline Sensex Falls by 313 Points Amid RBI Policy Review

सेंसेक्स में 313 अंक की गिरावट

मुंबई में शेयर बाजार में सेंसेक्स 313 अंक गिरकर 78,271.28 अंक पर बंद हुआ। व्यापार युद्ध की चिंताओं और आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा के कारण निवेशकों ने सतर्कता दिखाई। निफ्टी भी 42.95 अंक गिरकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 5 Feb 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
सेंसेक्स में 313 अंक की गिरावट

मुंबई, एजेंसी। हाल की तेजी के बाद शेयर बाजार में दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को नुकसान में रहे। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 313 अंक टूटा। आरबीआई की इस सप्ताह पेश होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा और व्यापार युद्ध को लेकर चिंता के बीच निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया।

सेंसेक्स 312.53 अंक की गिरावट के साथ 78,271.28 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 367.56 अंक तक नीचे आ गया था। सेंसेक्स के तीस शेयरों में से 21 नुकसान में जबकि नौ लाभ में रहे। निफ्टी भी 42.95 अंक की गिरावट के साथ 23,696.30 अंक पर बंद हुआ।

जानकारों ने कहा, चुनिंदा बैंकों, वाहन, रियल्टी और एफएमसीजी कंपनी के शेयरों में बिकवाली से बाजार नुकसान में रहा। अगले कुछ सत्रों में कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें