Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsStock Market Decline on Last Trading Day of FY 2024-25 Amid Heavy Selling by Foreign Investors

भारी बिकवाली के बाद भी वित्त वर्ष में सेंसेक्स पांच प्रतिशत चढ़ा

वित्त वर्ष 2024-25 के अंतिम कारोबारी दिन, भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 191.51 अंक गिरकर 77,414.92 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 72.60 अंक गिरकर 23,519.35 पर आया। विदेशी निवेशकों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 March 2025 05:59 PM
share Share
Follow Us on
भारी बिकवाली के बाद भी वित्त वर्ष में सेंसेक्स पांच प्रतिशत चढ़ा

मुंबई, एजेंसी। वित्त वर्ष 2024-25 का आखिरी कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली से उत्पन्न उतार-चढ़ाव से भरे इस वित्त वर्ष में सेंसेक्स कुल 3,763.57 अंक या 5.10 प्रतिशत उछला जबकि निफ्टी 1,192.45 अंक यानी 5.34 प्रतिशत चढ़ा। भारतीय आयात पर अमेरिका में दो अप्रैल से जवाबी सीमा शुल्क लगाने से जुड़ी अनिश्चितताओं के बीच वित्त वर्ष 2024-25 के अंतिम कारोबारी दिवस पर शुक्रवार को स्थानीय बाजारों में गिरावट हावी रही। सेंसेक्स 191.51 अंक की गिरावट के साथ 77,414.92 पर बंद हुआ। निफ्टी 72.60 अंक गिरकर 23,519.35 पर आ गया। जानकारों ने कहा, एशियाई बाजारों में मजबूती का एक नया दौर देखने को मिल रहा है। नवीनतम अमेरिकी शुल्क कदमों से प्रमुख विनिर्माण अर्थव्यवस्थाओं पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ने की आशंका है। उन्होंने कहा कि घरेलू स्तर पर बाजार में तेजी की रफ्तार थम ​​गई है क्योंकि निवेशक वाहन, दवा और अन्य क्षेत्रों पर इन शुल्क कदमों के प्रभावों का आकलन कर रहे हैं। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 11,111.25 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से इंडसइंड बैंक के शेयरों में 3.50 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर दो प्रतिशत से अधिक गिर गया। इसके अलावा एचसीएल टेक, मारुति, इन्फोसिस, जोमैटो, पावर ग्रिड, अदाणी पोर्ट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी नुकसान में रहे। दूसरी तरफ कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, नेस्ले और भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी का रुख देखने को मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें