Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSTF Arrests Arms Smuggler in Shahdara Involved in 2019 Murder Case

कार और पिस्टल समेत बदमाश गिरफ्तार

शाहदरा जिले की एसटीएफ ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दीपक को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक पिस्टल और कार बरामद हुई। 2019 में दीपक ने अपनी महिला मित्र की हत्या की थी और जेल गया था। 2022 में जेल...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 22 Aug 2024 08:10 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। शाहदरा जिले की एसटीएफ ने मंगलवार को अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गोविंदपुरी, मोदी नगर, गाजियाबाद निवासी दीपक के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्टल और एक कार बरामद की है। जांच में पता चला कि साल 2019 में उसने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित मोदी नगर में अपनी महिला मित्र की हत्या कर दी थी। इसके बाद उसे जेल हो गई थी। साल 2022 में जब वह जेल से बाहर आया तो उसे कोई नौकरी नहीं मिली। इस पर उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अवैध हथियारों की तस्करी शुरू कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें